घनश्याम श्रीवास राष्ट्रीय सेवा रत्न से हुए सम्मानित

न्यूजलाइन नेटवर्क , डेस्क ब्यूरो

अयोध्या : अयोध्या राम नगरी के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि नागालैंड एवं केरल के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार जी के हाथों से रक्तदान के क्षेत्र में निस्वार्थ सेवा के लिए नगर के घनश्याम श्रीवास को राष्ट्रीय सेवा रत्न से किया सम्मानित

रक्तमित्र घनश्याम श्रीवास के जज्बे को सलाम
अच्छे काम की शुरुवात खुद से होती है मन मे मजबूत इच्छाशक्ति लग्न साहस और कार्य के प्रति ईमानदारी व निस्वार्थ भाव हो तो कोई भी काम असंभव नही है! निश्वार्थ भाव से कर्म करते रहो और धीरे ,धीरे करवा बढ़ता गया जी हम बात कर रहे है!
नगर से रक्तमित्र घनश्याम श्रीवास की है जिन्होंने कम उम्र में ही परोपकारी और समाजसेवी की भाव और जज्बा लिए प्रथम बार रक्तदान कर 10 जुलाई 2014 में जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़ के नाम से समिति स्थापित कर लगभग हजारों मरीज़ो को निःशुल्क ब्लड़ उपलब्ध कराए और साथ ही लगातार अलग अलग क्षेत्रों में रक्तदान शिविर लगा कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है और आप अपने इस जीवन कॉल में स्वयं अब तक 27वां बार रक्तदान कर अन्य जनसेवी सामाजिक संघठन का नेतृत्व करते हुए इस कोविड महामारी में अभूतपूर्वक प्रयास किए जिले के अभिन्न समाज सेवी जनप्रतिनिधियों और लगभग हर छेत्र में लोगो के साथ कोरोना जंग लड़नें में मदद करने में आपका प्रयास हमेशा याद किया जायेगा ! आप अपने इस नेक कार्य मे स्वयं और पूरा परिवार को भी साथ लेकर चलते हो ग्राम स्तर पर पूरा परिवार सहित कोरोना काल जैसे विकट परिस्थिति में ब्लड़ डोनेट करा कर मिशाल पेश किए


रक्तमित्र ने बताया कि मैं तो रक्तदान करता हूं साथ मे अपने फेसबुक वाट्सप और इंस्टाग्राम टेलीग्राम के माध्यम से लोगो को रक्तदान करने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहन भी करता हूं

Leave a Reply

error: Content is protected !!