पुलिस की लापरवाही के कारण, रोड के किनारे लगने लगे ठेले


रिपोर्टर प्रमोद कुमार यादव (छुन्ना)
तालग्राम कन्नौज :

नगर पंचायत तालग्राम में चौखटा चौराहे व बड़े बस स्टॉप पर लोगों ने अपनी फल चार्ट आदि के ठेले रोड के किनारे ही लगाने लगे है जिससे की वहां से गुजरने वाले मुसाफिर व बड़े छोटे वाहनों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है |
प्राप्त विवरण के अनुसार, नगर पंचायत तालग्राम में रोड के किनारे ठेले लगाना एक आम बात बन गई है जिसपर ना तो पुलिस विभाग की नजर है ना हीं किसी कर्मचारी की नजर है | वही चौखटा चौराहे पर शाक्य मार्केट में लग रहे कुछ ठेले जिन पर दुकानदारों से पैसा भी वसूली किया जा रहा है ऐसा मामला सामने आया है जिसकी शिकायत वार्ड नंबर 6 के सभासद नरेंद्र शाक्य ने बताया कि यहां पर जो ठेली लगते हैं उनसे नगर पंचायत के ठेकेदार को वसूली नहीं करने दी जाती है जबकि ठेले PWD की सीमा के अंतर्गत लगते है जिसका पूरा अधिकार नगर पंचायत के ठेकेदार का है लेकिन वहां के दुकानदारों से अवैध वसूली प्राइवेट से की जा रही है और अभी कुछ समय पहले प्रतिक्षण पर आएसीओ कपूर ने पूरे नगर की ठेलिओ को हटवाकर पीछे करवा दिया था लेकिन सीओ कपूर के जाते ही ठेलिया दोबारा फिर रोड के किनारे ही लगने लगी हैं जिससे कि यातायात के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है पुलिस विभाग कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है | जिससे कि आए दिन घटनाएं होती रहती हैं नगर पंचायत को चाहिए की जो रोड के किनारे ठेला लगा रहे हैं उन पर तत्काल नोटिस जारी किया जाए और रोड के किनारे जिनकी मार्केट बनी हुई है वह पैसे की लालच में अपने सामने ठेली लगवा रहे हैं उनकी तत्काल जांच की जाए और दोषी पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की जाए |

Leave a Reply

error: Content is protected !!