जिला हरदोई से अशोक कुमार की खास रिपोर्ट
न्यूज़ लाईन नेटवर्क हरदोई
कवि अनमोल शुक्ल को श्री विद्या सागर स्मृति सम्मान एवं कवि अभिनव दीक्षित को श्री महेंद्र पाल सिंह स्मृति सम्मान से हुए सम्मानित
साहित्यिक संस्था माँ आशा फाउंडेशन द्वारा हिंदी पखवारे के अंतर्गत रविवार को शहर के वैभव लॉन में साहित्यकार सम्मान समारोह एवं कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ,कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अजीत सिंह बब्बन व विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रीतेश दीक्षित ने दीप प्रज्जवलन व माँ शारदा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। सम्मान समारोह में जनपद के वरिष्ठ कवि अनमोल शुक्ल ‘अनमोल’ को श्री विद्या सागर स्मृति सम्मान व कवि अभिनव दीक्षित को श्री महेंद्र पाल सिंह स्मृति सम्मान’ से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेमावती ने संस्था के प्रयासों कि सराहना करते हुए कहा कि जनपद में साहित्यिक चेतना को जगाने व जनपद की काव्य प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का जो कार्य माँ आशा फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है वह प्रसंशनीय है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने कहा कि साहित्यकार समाज का पथ प्रदर्शक होता है। संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ एवं युवा कवियों का समागम जनपद की साहित्यिक प्रगति में अहम भूमिका तय करेगा।विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रीतेश दीक्षित ने कहा कि ऐसे आयोजन साहित्य की नई पौध तैयार करने में सहायक होते हैं।संयोजक आकाश सोमवंशी ने संस्था के कार्यो पर प्रकाश डाला।संस्थापक अध्यक्ष कवि अजीत शुक्ल ने बताया कि संस्था जनपद में लगातार साहित्य संवर्धन हेतु निरंतर प्रयत्नशील है। समय समय पर जनपद के साहित्यकारों के सम्मान के साथ ही साथ हरदोई की धरोहर रहे कवियो की स्मृतियों को पुनः जागरण का कार्य संस्था द्वारा किया जा रहा है। गीतेश दीक्षित द्वारा अतिथियों एवं कवियों का आभार व्यक्त किया गया।संचालन वैभव शुक्ल ने किया।
इस अवसर पर संरक्षक पंकज अवस्थी, अमिताभ शुक्ल,सचिन मिश्रा, उदित सिंह,प्रदीप चतुर्वेदी, अंकित काव्यांश,विनीत अग्निहोत्री, श्याम जी गुप्ता, विनीत श्रीवास्तव, अमित शुक्ल, उदित सिंह, सचिन मिश्रा आदि उपस्थिति रहे।
कवि गोष्ठी में कवियों ने बाँधा समाँ
साहित्यकार सम्मान समारोह के बाद आयोजित कवि गोष्ठी में श्रोताओं ने अपनी रचनाओं से समां बाँधा। कवि मनीष मिश्रा,पवन प्रगीत, दिव्यांशु शुक्ल,धीरज श्रीवास्तव, आकांक्षा गुप्ता, गीता गुप्ता मन,पल्लवी मिश्र,आदेश तिवारी, कृतार्थ पाठक व अर्पित दीक्षित ने अपने गीत गजलो से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। राजेश बाबू अवस्थी ,तेजस्वी अवस्थी, अनमोल शुक्ल,उदय राज सिंह, ने अपनी ओजपूर्ण रचनाओं से माहौल देशभक्तिमय बना दिया। हास्य कवि अनिल अनिकेत व सरल सुनामी ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को खूब गुदगुदाया।बाल गीत कार मनोज मानव अपनी रचना पढ़ वाहवाही लूटी।शायर असगर बिलग्रामी, अवलोक अवी, आलम रब्बानी ने अपनी गजलें सराही गई। कवि गोष्ठी का संचालन सुनीत बाजपेयी ने किया।