उप संभागीय निरीक्षक द्वारा ग्रामीण डाक सेवकों को किया जा रहा प्रताड़ित,मांगी जा रही रिश्वत,रोकी जा रही वेतन, जानें पूरा मामला

न्यूजलाइन नेटवर्क, सुकमा ब्यूरो

रिपोर्ट – सुन्नम सीताराम
सुकमा : सुकमा जिले के अंतर्गत ग्रामीण डाक सेवक ( जीडीएस ) को उप संभागीय निरीक्षक द्वारा ग्रामीण स्तरों में कार्यरत ग्रामीण डाक सेवकों को निम्न मुद्दों में नुक्स निकालकर प्रताडित किया जाता है। यदि डाक कर्मी अपनी ड्यूटी के दौरान सही भी पाया जाता है, कर्मिक की आगंतुक पंजी को चेक करने के बहाने लिया जाता है तथा कामोका त्रुटि निकालकर कर्मिक को तंग किया जाता है। परंतु उन्हें रिश्वत की न्योता दी जाती है। किंतु कर्मिक के द्वारा नही देने की बात की जाती है तो, उन्हें फौरन पुट ऑफ कर तनख्वाह में रोक लगा दी जाती है। इस गंभीर आरोप में महिला पुरुष दोनों शामिल हैं। ललेश्वर साहू के द्वारा बीओ बैलेंस अपने रेंटल रूम पर अचानक भूल जाने के चलते, कार्यालय पर उप संभागीय निरीक्षक के दौरे पर आने के कारण बीओ बैलेंस जीडीएस के पास बीओ बैलेंस नही पाए जाते हैं, परंतु जीडीएस से हानाकानी कर रिश्वत की मांग करते हैं। तुरंत लेखा कार्यालय पर 8000 रुपए की मांग करते हैं और ना देने की बात करते है तो पुट ऑफ करने की हस्तक्षेप की जाती है। इन सारी परेशानियों से तंग आकर जीडीएस निष्पक्ष जांच कर उचित न्याय दिलाने की गुहार लगा बैठे हैं।

विशाल साहू

उप संभागीय निरीक्षक) विनोद कुमार ध्रुव के द्वारा विशाल साहू पर अधोहस्ताक्षकर्ता नियम के अनुरूप आरोप

विशाल साहू (बीपीएम) मिचनार लेखा कार्यालय तोंगपाल के विरुद्ध ग्रामीण डाक सेवक ( आचरण एवं नियोजन) नियमावली 2020 के नियम 10 बी के तहत कर्रवाही प्रस्तावित है। विशाल साहू द्वारा अधोहस्ताक्षकर्ता ग्रामीण डाक सेवक (आचरण एवं नियोजन) नियमावली 2020 के नियम 12 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए। विशाल साहू (बीपीएम) मिचनार लेखा कार्यालय तोंगपाल को तत्काल प्रभाव से दिनांक 26.6.2024 अपरान्ह से पुट ऑफ ड्यूटी रखने का आदेश दिया जाता है।

लालेश्वर साहू

विशाल साहू (बीपीएम) ने (उप संभागीय निरीक्षक) एवं (एम.ओ) सुरेश माधुरी पर लगाया नियम विरुद्ध उगाही करने को आरोप

सुकमा उपसंभागीय निरीक्षक- विनोद कुमार ध्रुव एवं डाक अधिदर्शक(एम. ओ.) सुरेश माधुरी के द्वारा ग्रामीण डाक सेवकों को मानसिक रूप से प्रताडित करना, निरीक्षण के नाम पर पैसों का डिमांड करना, अपशब्दों का उपयोग करना, नौकरी से निकालने की धमकी देना, बेवजह परेशान करना, अनौपचारिक समय पर ग्रामीण सेवकों के निवास स्थान पर आकर डराना, धमकाना, निरीक्षण के नाम पर हमेशा अवैध उगाही करना एवं दुर्व्यवहार किया जाना तथा उनकी इस अव्यवहारिक डिमांड को पूरा न करने पर पुट ऑफ करने का धमकी दिया जाता है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!