आलम ज़ैदी
न्यूज़लाइन नेटवर्क:
अंबेडकर नगर। जलालपुर तहसील क्षेत्र के कटघर कमाल गांव में दिवंगत हाजी सैयद मोहम्मद हसनैन कर्बलाई के इसाले सवाब की मजलिस का आयोजन गुरुवार को सुबह 9 बजे से हुसैनिया अजाखाने में किया गया है। मजलिस की शुरुआत तिलावते कलाम पाक से मोलवी मीर तालिब अब्बास करेंगें। आयोजन समिति से जुड़े ने लोगों ने बताया कि मजलिस को दिल्ली से तशरीफ ला रहे मौलाना सैय्यद जावेद आब्दी व मौलाना गजनफर अब्बास तूसी खिताब फरमाएंगे।जिसमें तमाम मोमनीम से शिरकत की गुज़ारिश की गई है बाद मजलिस नज़रे मौला का एहतमाम है