लापता बालक का नहीं मिला कोई भी पता, पिता ने कराई गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज


रिपोर्टर आलोक यादव, छिबरामऊ
छिबरामऊ कन्नौज :
नगर पालिका छिबरामऊ में बालक राम गुप्ता (16) अचानक घर से 4:00 लापता हो गया जिसका अभी तक कोई भी पता नहीं चला |
प्राप्त विवरण के अनुसार,नगर पालिका मेंबालक राम गुप्तापुत्र सुधीर कुमार गुप्ता काम से मार्केट गया हुआ था जो की लौट कर वापस नहीं आया |
काफी समय तक वापस न आने पर घर वालों ने खोज की लेकिन कहीं भी कोई पता नहीं चला | इसके बाद बालक राम गुप्ता के जो भी दोस्त थे उन सबके पास फोन करके पूछा लेकिन बालक राम गुप्ता का कहीं से भी पता नहीं लग सका अनन फनन में रिश्तेदारियों से फोन किया व जाकर भी पता किया गया लेकिन कहीं से कोई भी सुराग नहीं मिला जिससे पूरा घर परेशान है | अंत में थाना कोतवाली छिबरामऊ में गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कराई और कोतवाल साहब ने कई जगह फोर्स भेज कर छापा मारे लेकिन लड़के का कहीं से भी पता नहीं लग सका |
घर वालों का कहना है, लड़का घर से घरेलू सामान लेने के लिए गया हुआ था लेकिन वह दोबारा वापस नहीं आया |
कोतवाल का कहना है की जगह जगह पर दविश डाली जा रही है जैसे ही कोई सुराहक मिलता है तो तत्काल आपको सूचना दी जाएगी |
पुत्र के गायब होने की वजह से पूरा घर गंभीर हालत में है और बराबर घर वाले इधर-उधर खोज कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई भी कामयाबी हासिल नहीं हुई है

Leave a Reply

error: Content is protected !!