संकल्प यात्रा शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे लोग,शासन की योजनाओं का लाभ उठाने दिखा उत्साह

न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली : केंद्र सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने एवं इन योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों से संवाद करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज लोरमी विकासखंड के ग्राम झझपुरी कला और सारधा में शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और शासन की योजनाओं का लाभ उठाने उनमें काफी उत्साह देखा गया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं योजनाओं के लाभ से वंचित लोगों को लाभ दिलाने के लिए स्टॉल लगाया गया।प्रचार-प्रसार वैन का ग्राम झझपुरी कला और सारधा में पहुंचने पर स्वागत समिति द्वारा भव्य स्वागत किया गया। एलईडी वैन के माध्यम से शासन की उपलब्धियों पर आधारित लघु फिल्म प्रदर्शित किया गया। शिविर में पहुंचे ग्राम झझपुरी कला की हितग्राही श्रीमती कौशल्या श्रीवास ने बताया कि उन्हें खाना बनाने के लिए ईंधन हेतु छेना, लकड़ी इकट्ठा करने के लिए बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब शासन की महत्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन मिलने से उन्हें खाना बनाने के दौरान लकड़ी के धुंए से मुक्ति मिली है।बता दें कि दोनों जगह आयोजित शिविर में सैकड़ों हितग्राही पहुंचे,जिसमें से कई हितग्राहियों ने शासन की योजनाओं के लाभ मिलने के बाद उनके जीवन में आए बदलाव को मेरी कहानी, मेरी जुबानी के माध्यम से साझा किया।वहीं शासन की विभिन्न योजनाओं से वंचित कई हितग्राहियों ने योजना का लाभ उठाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया।स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का स्वास्थ्य जांच एवं उपचार कर आवश्यक परामर्श दिया गया।इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!