न्यूजलाइन नेटवर्क , सुकमा ब्यूरो
कोंटा : जिला सुकमा कलेक्टर के द्वारा 23/ 09/ 2024 कुछ ग्रामों को नए पंचायत बनाने की घोषणा की जिसके अनुरूप जो कोई प्रभावित व्यक्ति इस अधिसूचना के संबंध में अपने पक्ष समर्थन या सुझाव अनुसार दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं का नोटिस जारी किया।
इसी तारतम्य में सेंदुरगुड़ा को नए पंचायत बनाने के लिए तुंगावांगू,पोल्लमपल्ली,अरलापेंटा,कुमोड़तोंग, सेंदुरगुड़ा के ग्रामीण 80 किमी तय कर कोंटा अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। दावा आपत्ति आवेदन को देखते हुए, उनकी तरफ से पूरी कोशिश की जाएगी की सेंदुरगुड़ा को नए पंचायत बनाने की लगन से मेहनत की जाएगी ऐसा आश्वासन दिया।
साथ ही साथ ग्रामीण जनपद पंचायत सीओ के समक्ष भी जाकर सेंदुरगुड को नए पंचायत बनाने को मांग करते हुए महिला एवं पुरुष के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया है। ग्रामीण सेंदुरगुड़ा को पंचायत इसलिए चुनना चा रहे हैं की यथावत स्थिति देखा जाय तो कही किलोमीटर तय कर राशन,अस्पताल अन्य दिक्कतें का सामना करना पढ़ रहा है। इन सारी परिस्थितियां को देखते हुए नजदीकी ग्राम को पंचायत बनाने की मांग कर रहे हैं। 5 ग्राम के ग्रामीण आपसी सहमति के अनुसार ग्राम सेंदुरगुड़ा को पंचायत बनाने को दावा आपत्ति के लिए पहुंचे।