रिपोर्टर अक्षय कुमार प्रजापति
ब्यूरो चीफ कन्नौज :
तिर्वा कन्नौज :
नगर पंचायत तिर्वा में स्थापित किसान हरियाली बाजार में किसान मेले का आयोजन चल रहा है जिसमे कृषि संबंधित सभी जानकारियां किसान भाइयों को दी जा रही हैं |
प्राप्त विवरण के अनुसार, नगर तिर्वा में सात दिवसीय किसान मेला का आयोजन चल रहा है जिसमें किसान से संबंधित कई प्रकार की मशीने है किसानों के लिए उपलब्ध है |
जैसे,कई कंपनियों के ट्रैक्टर सोनालिका, स्वराज, न्यू हॉलैंड, महिंद्रा, आदि कंपनियों की भारी छूट पर किसानो को उपलब्ध कराई जा रही है | कृषि से संबंधित सभी प्रकार के कृषि यंत्र भी उपलब्ध हैं |
जैसे कल्टीवेटर, रोडावेटर आलू गाड़ने की मशीन, आलू खोदने की मशीन, मक्का मूंगफली बोने की मशीन, गेहूं काटने की मशीन कंपाउंड मशीन आदि सैकड़ो की संख्या में उपलब्ध है |
वही बाजार में कई बैंकों ने भी अपने इंस्टॉल लगा रखे हैं | जिससे कि किसानों को कम ब्याज पर लोन देने की सुविधा भी उपलब्ध है | और किसान मेला में कई प्रकार के उन्नतशील हाइब्रिड के बीज भी उपलब्ध है और किसानों के लिए फसल में छिड़काव करने के लिए मशीन व दवाइयां भी उत्तम क्वालिटी की उपलब्ध है | और वहीं कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा कृषि संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही हैं | इस मौके पर जिला अधिकारी कन्नौज , कृषि रक्षा अधिकारी कन्नौज और कृषि संबंधित इंजीनियर एसडीएम तिर्वा और कई जिले के अला अधिकारी मेले में मौजूद है |