हाथरस, आगरा, भरतपुर, पलवल से आने वाले मार्गों पर लगाएं सीसी टीवीसड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम ने दिए निर्देश
गोपाल चतुर्वेदी मंडल ब्यूरो चीफ मथुरा
मथुरा । जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि हाथरस, भरतपुर, आगरा एवं पलवल जनपदों के साथ लिंक होने वाली सड़कों के प्रवेश व निकास बिंदु पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर ओवरलोड वाहनों तथा परिवहन संबंधी अन्य अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जाए।
डीएम ने मोरम/ बालू लदे ट्रकों/ भारी वाहनों से सड़कों पर पानी टपकने से सड़कें क्षतिग्रस्त होती हैं। आने वाले ठंड के सीजन / कोहरे आदि के दृष्टिगत सड़क सुरक्षा उपायों एंटी स्मॉगर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जहां भी हाई मास्क लाइट की आवश्यकता है उसके प्रस्ताव तैयार करें और शासन को स्वीकृति को भेजा जाए। सड़क सुरक्षा के अंतर्गत सड़कों का मेंटेनेंस आदि का कार्य समय से कराया जाए। हाईवे में सड़क के दोनों ओर तथा बीच में सफेद पट्टी अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। जहां भी ब्रेकर्स की आवश्यकता हो निर्धारित मानक के अनुसार बनवाया जाए। जनपद में सेतुओं के पास प्रकाश की उचित व्यवस्था रखी जाए। आबादी क्षेत्र में तीव्र मोड़ो पर रिफ्लेक्टर एवं अन्य सुरक्षात्मक उपकरण लगाए जाए। सड़कों पर अवैध अतिक्रमण पर प्रवर्तनीय कार्रवाई की जाय। उन्होंने स्कूलों में लगे वाहन पूर्णतया फिट हों। अनफिट वाहन किसी भी दशा में सड़कों पर नहीं चलें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, एआरटीओ राजेश राजपूत, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अजय कुमार, सीओ यातायात धर्मेंद्र सिंह सहित यमुना एक्सप्रेस, एनएच एआई के पदाधिकारी मौजूद रहे।