न्यूजलाइन नेटवर्क , सारंगढ़ बिलाईगढ़ ब्यूरो
रिपोर्ट – सुरेश रघु
भटगांव : छत्तीसगढ़ लोकहित हरित सृजन धारा सेवा समिति के तत्वाधान में 29 सितंबर 2024 को सिमरन पैलेस सरायपाली में छत्तीसगढ़ शिक्षक रत्न सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रांत के शिक्षक शिक्षिकाओं को छत्तीसगढ़ शिक्षक रत्न सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चातुरी नंद विधायक सरायपाली विधानसभा, विशिष्ट अतिथि के रूप में कुमारी भास्कर अध्यक्ष जनपद पंचायत सरायपाली, चंद्र कुमार पटेल नगर पंचायत अध्यक्ष सरायपाली ,रोमी सलूजा वरिष्ठ पत्रकार नगर पंचायत सरायपाली के द्वारा मां सरस्वती के तेल चित्र पर पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरूआत की गई कार्यक्रम में स्वागत नृत्य स्काउट गाईड के छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत ही सुन्दर मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
मुख्य अतिथि विधायक सरायपाली चातुरीनंद ने अपनी उद्बोधन में गुरु के महत्व को बताते हुए कहा कि गुरु का स्थान संसार में सर्वोच्च होता है गुरुजी ही होता है जो एक डॉक्टर, वकील, पुलिस ,उच्च अधिकारी को बनाने में अहम भूमिका निभाता है। इसतरह सभी अतिथियों ने अपने अपने उद्बोधन में शिक्षकों को बधाई व शुभकामनाएं दिए।
छत्तीसगढ़ लोकहित हरित सृजन धारा सेवा समिति द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ शिक्षक रत्न सम्मान समारोह में व्याख्याता लक्ष्मण नामदेव प्रेमभुवन प्रताप शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भटगांव को उनके उत्कृष्ट शिक्षकीय कार्य के लिए छत्तीसगढ़ शिक्षक रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में आयोजक मंडल छत्तीसगढ़ लोकहित हरित सृजन धारा सेवा समिति के अध्यक्ष भागवत प्रसाद साहू सदस्य डिजेन्द्र कुर्रे, निर्मला साहू, कल्पना भाई, धात्री नायक, परमानंद साहू, कमलेश साहू ,प्रहलाद साहू, परमानंद साहू, मनोज साहू ,श्रीमती सुनीता साहू, सहित उनके टीमों द्वारा विशेष सहयोग एवं सफल कार्यक्रम आयोजित, किये। लक्ष्मण नामदेव के इस सम्मान के लिए स्कूल के प्राचार्य गिरजाशंकर धीवर, विजय कुमार खरे, अजय निराला, प्रीतम भारद्वाज, सोनवानी सर, नारंग सर विनोद डडसेना, दीपक पाण्डे, सहित शिक्षक शिक्षिकाओं मित्रगण, परिवार जनों, ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित किये हैं।