मनियारी थाने की पुलिस ने 9 कार्टून विदेशी शराब के साथ एक महिला शराब तस्कर को किया गिरफ्तार।
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना अध्यक्ष देवव्रत कुमार के नेतृत्व में इन दिनों शराब तस्करों के खिलाफ एक अभियान चलाई जा रही है जिसमें शराब तस्करों एवं शराब पीने वालों की खैर नहीं।
नित्य दिन गस्ती के दौरान मनियारी थाना क्षेत्र के हर टोले – मोहल्ले, चौक- चौराहों पर मनियारी पुलिस शराब तस्करों को पकड़ने तथा पियक्कड़ों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने में लगी हुई है ।
इसी करी में आज ग्राम पकाही के रामसूरत राय की पत्नी रेखा देवी को रंगे हाथ या यूं कहें तो मनियारी थाने की पुलिस ने 9 कार्टून विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
थाना अध्यक्ष देवव्रत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर विदेशी शराब को के साथ एक महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है पुलिस विधिवत कानूनी कार्रवाई कर रही है।
सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के अन्य जगहों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट:-जी के पी राजू (बिहार)