शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सारधा स्वच्छता शपथ ग्रहण सम्पन्न

न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो
लोरमी :
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सारधा संकुल केन्द्र लोरमी मे जिला शिक्षाधिकारी सी के धृतलहरे के कुशल संयोजन विकासखंड शिक्षाधिकारी डी एस राजपूत के मार्गदर्शन एवम संकुल प्रभारी प्राचार्य अरूण जायसवाल के सार्थक सहयोग से समस्त शिक्षको एवम छात्र छात्राओ द्वारा स्वच्छता शपथ लिया गया। प्रधानपाठक प्रदुम्न राम पटेल ने स्वच्छता को जीवन का अभिन्न हिस्सा बतलाया।

राज्यपाल सम्मान से सम्मानित शिक्षक डाक्टर सत्यनारायण तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन तथा आत्मनिर्भर भारत के निर्माण मे बालक पालक व शिक्षक सभी को समान रूप से अपना योगदान देने का आग्रह किया।शिक्षक संतोष गहरे ने स्वच्छ भारत से स्वस्थ भारत की बाते कही।शिक्षक नरसिंह राठौर, शिक्षिका श्रीमती सरिता साहू, श्रीमती सावित्री साहू ने भी स्वच्छता को अपनी दिनचर्या बनाने का आग्रह किया।उक्त कार्यक्रम मे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,स्वसहायता समूह और छात्र छात्राओ ने भाग लिया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!