एजाज़ अहमद ब्यूरो चीफ न्यूज लाईन नेटवर्क भदोही
भदोही जनपद में दीपक मिश्रा बीजेपी अध्यक्ष द्वारा बताया गया की जगह-जगह पर परमपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई और इस मौके पर चीत्र पर माल्यार्पण किया गया।
इसके पूर्व जिला प्रभारी नागेंद्र रघुवंशी खादी ग्रामोउद्योग आयोग के सदस्य भारत सरकार द्वारा भदोही इंदिरा मिल त्रिमुहानी पर महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए आपको को श्रंधांजलि अर्पित की गई। जिला प्रभारी नागेंद्र रघुवंशी द्वारा बताया गया कि भारत के राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी को बापू या महात्मा गांधी के नाम से भी जाना जाता है इनका जन्म 2 अक्टूबर 1869 ई में हुआ था। गांधी जी को राष्ट्रपिता का खिताब मिला हैं और देश की आजादी में गांधी जी का योगदान सराहनीय है उसी दिन के उपलक्ष में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के नाम से मनाया जाता है, जिसको पूरा देश आज विश्व अहिंसा दिवस के रूप में भी लोग मनाते हैं। हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का भी जन्म आज ही के दिन हुआ था, उनका जीवन बहुत ही सरल और अच्छा विचारो से भरा था, उन्होंने जीवन में त्याग परिश्रम करके देश के विकास में अग्रसर रहे।
जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा ने विधानसभा ज्ञानपुर के अंतर्गत ज्ञान सरोवरज्ञ पार्क ज्ञानपुर में गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आपको याद करते हुए आपकी जयंती मनाई और कहा महात्मा गांधी जी अहिंसा के पुजारी रहे, जिन्होंने अपने जीवन काल में देश के हित के लिए अपनी आहुति दी परंतु अहिंसा का साथ नहीं छोड़ा वो हिंसा के खिलाफ थे।
भारत देश में 2 अक्टूबर एक ऐतिहासिक दिन के रुप में याद किया जाता है, हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना पूरा है हमारे देश के किसी भी महापुरुष और मनीषी के सम्मान में कभी कोई कमी न आए इसका ध्यान रखते हुए बीजेपी पार्टी निरंतर देश की सांस्कृति को जिंदा रखने के लिए देश के सभी स्वतंत्रता सेनानियों के पदचिन्हों पर चलने का कार्य कर रही है।
इस मौके पर बीजेपी पार्टी के लगभग सभी कार्यकर्ताओं ने पूरे जनपद में स्वच्छता अभियान भी चलाया और सड़कों पर और अपने अपने घरों के बाहर झाड़ू लगाकर दिन की शुरूआत की।
गांधी जयंती के इस कार्यक्रम में उपस्थित घनश्याम दास गुप्ता, संतोष तिवारी, राजबली मिश्रा, अशोक पाठक, दिलीप गुप्ता, अजय दुबे, प्रियंका जायसवाल, स्नेह लता श्रीवास्तव, सत्यसिल गुप्ता, संगीता खन्ना, अखंड प्रताप सिंह, गोर्वधन राय मीडिया प्रभारी भदोही इत्यादि वरिष्ठ भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।