युवा विकास समिति द्वारा बच्चों को पुस्तकें वितरण की गईं

मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ ब्यूरो चीफ जिला मैनपुरी

मैनपुरी। जनपद के कस्बा बरनाहल क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय भूरेपुर में शनिवार को युवा विकास समिति द्वारा शिक्षित समाज को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया। साथ ही बच्चों को पुस्तकें वितरत की गईं।
विकास खंड क्षेत्र के गांव भूरेपुर के प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को युवा विकास समिति द्वारा शिक्षित समाज को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया। जिसमें युवा विकास समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्वेश कुमार ने कहा कि शिक्षा ही किसी देश की सबसे बड़ी ताकत होती है और इस ताकत की नींव बच्चे होते हैं। जब तक समाज शिक्षित नहीं होगा तब तक समाज से अंधविश्वास और कुरीतियों को दूर नहीं किया जा सकता। इसलिए हम सभी को बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए। समाज में एक दूसरे की किसी न किसी रूप में मदद करनी चाहिए। इसके बाद विद्यालय में मौजूद बच्चों को युवा विकास समिति द्वारा पुस्तकें व उपयोग में होने वाली वस्तुएं वितरित की गई। इस मौके इंचार्ज प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार, सहायक अध्यापक नवीन चन्द्र, अर्पित मिश्रा, अंशुल यादव, लालू सिंह, राहुल यादव, आदि स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!