पति की हत्या की, आरोपी पत्नी ने जेल के अंदर फांसी के फंदे पर लटक कर दी अपनी जान

मृतका के भाई राजू ने जेल प्रशासन पर हत्या का लगाया आरोप

स्टेट हेड मनोज कुमार शर्मा
मैनपुरी। जिला जेल में बंद एक महिला कैदी ने शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने महिला के शव को पोस्मार्टम के लिए भेजा।जानकारी पर मृतका के परिजन पोस्मार्टम हाऊस पहुंचे तो उन्होंने जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार बिछवां थाना क्षेत्र के गांव देवगंज निवासी लाली राजपूत अपने पति धर्मेंद्र की हत्या के आरोप में जेल में बंद थी। 24 जुलाई को बिछवां थाना पुलिस ने लाली को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। रविवार को वह सुबह से ही अन्य महिला कैदियों के साथ थी, लेकिन शाम को वह अचानक शौचालय की ओर गई और वहां फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शौचालय से काफी देर तक बाहर नहीं आई, तो महिला कैदियों ने दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई आवाज न आने पर उन्होंने दरवाजा खोला तो देखा कि लाली का शव उसकी साड़ी के फंदे से लटक रहा था। जेल प्रशासन तुरंत उसे जिला अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पोस्मार्टम हाऊस पहुंचे मृतका के भाई राजू ने जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाया है। राजू का कहना है कि उनकी बहन लाली जेल जैसी सुरक्षित जगह पर कैसे मर सकती है। उन्होंने कहा कि उन्हें पुलिस ने रविवार शाम 5 बजे फोन करके बताया कि लाली ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, लेकिन उन्हें इस पर यकीन नहीं है। अब लाली की मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा। फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!