न्यूज़लाइन नेटवर्क, स्टेट ब्यूरो
रायपुर : भारतीय पर्वों को समाज सापेक्ष रूप से उत्सवित करने के अभियान के क्रम में आज प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक व साहित्यिक संस्था ” वक्ता मंच ” द्वारा नवरात्रि के पर्व को रायपुर के सुंदर नगर स्थित प्रशामक देख रेख गृह में मनाया गया l
वक्ता मंच की सक्रिय सदस्य व प्रदेश की ख्याति प्राप्त कवयित्री पूर्नेश डडसेना द्वारा इस अवसर पर पलंग व गद्दा भेंट किया गया l वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि कार्यक्रम के दौरान राजधानी के प्रबुद्धजनों ने आश्रम में निवासरत वृद्धजनों को फल व मिठाईयाँ वितरित कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया l
इसके पश्चात कुछ समय बुजुर्गों के साथ साहित्यिक व मनोरंजनात्मक गतिविधियों में व्यतीत किये गये l वक्ता मंच द्वारा समस्त बुजुर्गों के स्वस्थ व सुखद जीवन की कामना करते हुए प्रशामक देख रेख गृह हेतु आगे भी निरंतर सहयोग बनाये रखने का वायदा किया गया l
इस अवसर पर राजेश पराते, शुभम साहू, पूर्नेश डडसेना, डॉ गोपा शर्मा, शुभा शुक्ला ‘ निशा’, डॉ भारती अग्रवाल, बलजीत कौर, परमजीत सिंग, रुनाली चक्रवर्ती, परम कुमार, प्रगति पराते सहित अनेक प्रबुद्धजन उपस्थित थे l