राजकुमार गुप्ता ब्यूरो चीफ मथुरा
मथुरा। श्री गुरु कार्ष्णि इंटर कॉलेज महावन के प्रांगण मे गुरुवार को सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के नोडल अधिकारी संजय वर्मा के मार्गदर्शन में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक विश्वजय सिंह के द्वारा प्राथमिक चिकित्सा के संबंध में स्टाफ एवम छात्र छात्राओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई । दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को चिकित्सालय ले जाने के पहले कौन-कौन सी महत्वपूर्ण सावधानी बरतनी है इसके बारे में विस्तृत रूप से बताई।
अपने उद्बोधन में प्रधानाचार्य जितेंद्र मिश्रा ने छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने , हेलमेट पहनकर सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने जैसी महत्वपूर्ण जानकारी दी। विद्यालय के उप प्रधानाचार्य शिव कुमार निगम ने बताया कि जो सड़क सुरक्षा के नियमों की अवहेलना करता है वह निश्चित रूप से स्वयं के साथ अन्य की जान के साथ जोखिम लेता है इसलिए प्रत्येक दशा में सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन अवश्य किया जाना चाहिए । श्रीनिवास शर्मा ने अपने उद्बोधन में सुरक्षा नियमों का पालन हर हालत में अवश्य करना चाहिए नशीले पदार्थों का सेवन करके वाहन नहीं चलाना चाहिए लेफ्ट साइड से ओवरटेक नहीं करना चाहिए दाएं बाएं देखकर सड़क पार करना चाहिए। हिंदी प्राध्यापक डॉक्टर राकेश राही जी काव्य पाठ के माध्यम से छात्र-छात्राओं को जागरूक किया ।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में वरिष्ठ अध्यापक संजय वर्मा एवं डॉक्टर राकेश कुमार राही का विशेष योगदान रहा ।इस अवसर पर प्रधानाचार्य जितेंद्र मिश्रा,उप प्रधानाचार्य शिव कुमार निगम, संजय वर्मा,स्काउट मास्टर विनोद कुमार शुक्ला, राकेश राही, विश्वें जय सिंह , संग्राम सिंह, दीमान सिंह, श्रीनिवास शर्मा, अंजलि वर्मा, पारस दीक्षित, चतुर शिरोमणि शर्मा, ललित शर्मा, विपिन, सत्य प्रकाश सारस्वत, करन,प्रशांत, संदीप पांडे, भारती मिश्रा,प्रीति पांडे,निधि मिश्रा, विष्णु, विजय शर्मा, रीतराम, संदीप शर्मा, रामकुमार आदि उपस्थित रहे।