कोटवा में बिना मजिस्ट्रेट व पुलिस के हुआ परीक्षा

पहली बार कोटवा में दो कॉलेजों में आयोजित है फस्ट सेमेस्टर की परीक्षा

शिवम कुमार, मोतिहारी,कोटवा:- कोटवा के दो कॉलेजो में बीए एवं बीएसी के फस्ट सेमेस्टर की परीक्षा सोमवार से प्रारम्भ हुई है. आदर्श चम्पारण डिग्री कॉलेज कोटवा में घोड़ासहन जेएलएमएन कॉलेज व एकेआरआर कॉलेज कोटवा में अरेराज कॉलेज का सेंटर है. इस दौरान आदर्श चम्पारण डिग्री कॉलेज में प्रथम पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक चली. बीएससी की परीक्षा के प्रथम पाली में कुल 420 में 418 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया. वही दूसरी पाली में 663 छात्र – छात्राओं ने भाग लिया. वही एकेआरआर कॉलेज के प्रथम पाली में परीक्षा नही थी जबकि दूसरी पाली में 544 परीक्षार्थी शामिल हुए. उक्त कॉलेज में परीक्षा के दौरान ना मजिस्ट्रेट और ना ही पुलिस बल मौजूद थे. आदर्श चम्पारण डिग्री कॉलेज में सेक्रेटरी अभिषेक कुमार एवं प्राचार्य सुप्रिया कुमारी तथा एकेआरआर कॉलेज में प्राचार्य दिवाकर कुमार परीक्षा की जिम्मेवारी सम्भाल रहे हैं. इस दौरान एक कॉलेज में मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी सहित सुरक्षा बल विधि – व्यवस्था के संधारण हेतु तैनात किए गए थे. वही एकेआरआर कॉलेज के प्राचार्य दिवाकर कुमार ने बताया कि इस कॉलेज में परीक्षा के दौरान मजिस्ट्रेट और पुलिस बल मौजूद नहीं था. परीक्षा के दो दिन पूर्व ही थाने में परीक्षा रूटीन के साथ लिख करके दिए हुए थे, फिर भी कोई पुलिस बल नहीं पहुंचा. इसके चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

Leave a Reply

error: Content is protected !!