थाने के पास ही मुख्य मार्ग पर चौराहे पर ही लग रहा है टैक्सी स्टैंड, रोक-टोक करने वाला कोई नहीं
न्यूज लाइन नेटवर्क, शमशाबाद/फर्रुखाबाद :
पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते शमशाबाद नगर में हर दिन देखे जाम जैसे हालात देखे जा रहे हैं। फुटपाथ पर फैला अतिक्रमण लगातार बढ़ती वाहनों की संख्या से नगर की सड़कों पर जाम लग रहा है। उधर जाम की समस्याओं से जूझ रहे नगर वासियों ने अफसोस जताते हुए आखिर कब मिलेगी नगर वासियों को जाम के झाम से आजादी की बात कही। इसे प्रशासन अधिकारियों की लापरवाही कहा जाए तो ज्यादा बेहतर होगा क्योंकि शमशाबाद नगर क्षेत्र में एक लंबे समय से जाम जैसे हाल देखे जा रहे हैं। मुख्य कारण सड़क किनारे फुटपाथ का गायब होना । बताते हैं अक्सर इस मार्ग पर जाम जैसे हालात हो जाते हैं सुबह के बाद दोपहर होने तक यहां ऐसे ही हालत देखने को मिलते रहते हैं। बताते हैं कि शमसाबाद थाना चौराहे से लेकर पीएनबी चौराहा यहां से मुख्य मार्ग बाजार मंडी के अलावा ढाई का शमशाबाद का मार्ग ,गंगा रोड यही पर ब्लॉक रोड है ।यहां अक्सर ऐसे ही हालात देखे जा रहे हैं ।उधर अतिक्रमण तथा जाम की समस्याओं को लेकर लोगो का कहना है कि यहां व्यापारियों द्वारा प्रतिष्ठान तो सजाए जाते हैं लेकिन उनका सामान फुटपाथ तक होता है जो अतिक्रमण और जाम का कारण बन जाता है। ऐसे हालातो में जब आम लोगों की भीड़ बढ़ती के साथ ही वाहनों की आबाजाही होती तो अक्सर जाम जैसे हालात हो जाते हैं। लोगों का कहना है कि मुख्य मार्ग होने के कारण इस मार्ग से छोटे- वाहनों के गुजरने के साथ-साथ बड़े वाहनों की एंट्री होती और जब वाहनों की भीड़ बाजार में पहुंचती तो जाम जैसे हालात हो जाते हैं। सबसे बड़ी बात यह है थाना चौराहे पर अक्सर ई रिक्शा वाहनों की भीड़ देखी जा सकती है । इसके अलावा सड़क किनारे ठेली लगाकर कारोबार करने वाले लोगों के व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी सजे हुए देखे जा रहे हैं। कहीं सब्जी विक्रेताओं द्वारा तो कहीं फुटपाथ पर कपड़े बेचने वाले लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। अतिक्रमण छोटे बड़े विक्रेता भी अपने-अपने सामानों को फुटपाथो पर सजाते हैं जबकि हकीकत को देखा जाए तो फुटपाथ सिर्फ पैदल आबागमन का मध्यम होता है। सड़को पर भारी वाहनों का आबागमन होता है।अफसोस यहां अतिक्रमण के चलते सड़कों पर जाम जैसे हालात देखे जा रहे हैं। कुछ दिन पूर्व समाज सेवी जनप्रतिनिधियों तथा किसान नेताओं ने प्रशासनिक स्तर पर शमशाबाद नगर क्षेत्र से अतिक्रमण हटबाकर जाम के झाम से निजात दिलाए जाने की नगर पंचायत कार्यालय शमशाबाद से मांग की थी । हालाकि जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर नगर पंचायत कार्यालय शमशाबाद ने गंभीरता अपनाते हुए पुलिस प्रशासन के सहयोग से आक्रमणकारियों को चेतावनी देकर अतिक्रमण हटाने तथा नही हटाने पर कार्यवाही की चेतावनी दी थी । इसके अलावा कई स्थानों पर अतिक्रमण भी हटाया भी गया था अफसोस इतना सब कुछ होने के बावजूद आज भी अतिक्रमण को उसी रूप में देखा जा रहा है जैसे कि पहले देखा जा रहा था लोगों का कहना है बार-बार शिकायतों के बावजूद भी नगर से अतिक्रमण और जाम की समस्याओं को निजात नहीं मिल पा रही है। लोगों का कहना है कि ऐसा लगता है कि जैसे अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों से हार मान ली हो। मंगलवार की दोपहर तथा शाम तक मुख्य मार्ग पर जाम जैसे हाल देखे गए। सबसे बड़ी बात यह है गंगा रोड पर अतिक्रमण होने के कारण काफी देर तक जाम जैसे हालात बने रहे छोटे बड़े वाहन जाम में फंसे रहे छोटे बड़े वाहनों के सहारे अपने-अपने गंतव्य स्थानो पर जाने के लिए लोग जाम के झाम में फंसे रहते हैं।उधर अतिक्रमण और जाम जैसी समस्याओं को लेकर नगर वासियों ने अफसोस जताते हुए कहा निकट भविष्य में अतिक्रमण और जाम के झाम से निजात मिलेगी भी या नहीं, क्योंकि जिस तरह से सड़कों के किनारे फुटपाथ पर अतिक्रमण बढ़ता जा रहा लगातार वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही उस हिसाब से नगर की सड़के भी सकरी नजरे आने लगी। कस्बे के लोगों ने एक बार फिर प्रशासनिक अधिकारियों से नगर के मुख्य मार्ग तथा फुटपाथ को अतिक्रमण से मुक्त कराकर सड़कों को जाम मुक्त बनाए जाने की मांग की।