छत्तीसगढ़ दस्तावेज लेखक एवं स्टाम्प वेंडर संघ का राज्य स्तरीय अनिश्चित कालीन हड़ताल

न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली :
प्रदेश भर के पंजीयक कार्यलय में वर्षों से अवैतनिक सेवा देने वाले दस्तावेज लेखक एवं स्टाम्प विक्रेता के द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश स्तरीय 21 अक्टूबर से अनिश्चित हड़ताल पर चले गए हैं।


स्टाम्प वेंडरों के अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने से आम जनता को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।
पहले ही दिन से लोगों को स्टाम्प आदि के लिए भटकते देखा गया,दस्तावेज लेखक एवं स्टाम्प वेंडरों का कहना कि हम लोग शासन को विभिन्न चरणों में अपनी मांगों को रखते आ रहे हैं लेकिन अभी तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया गया।


जिस तरह से राज्य सरकार सभी काम को आन लाइन कर रही है जिससे हम लोगों के रोजगार पर असर पड़ रहा है । सरकार लोगों की सहजता को देखते हुए सुगम एप योजना लागू किया है जो कि पारदर्शिता के नाम पर लोगों को घर बैठे रजिस्ट्री की सुविधा दी जा रही है जिससे दस्तावेज लेखकों को बेरोजगार करने का उपक्रम प्रतीत हो रहा है इससे दस्तावेज लेखक एवं स्टाम्प वेंडर को आर्थिक क्षति हो रही है जिसके विरोध में आज से प्रदेश स्तरीय अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले गए हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!