न्यूज़लाइन नेटवर्क संवाददाता अमृतपुर
राहुल सिंह राठौर एडवोकेट :
भारत सरकार व प्रदेश सरकार ई-श्रम कार्ड धारकों के लिए नई-नई योजनाएं लेकर आ रही है तो वही ई-श्रम सूची में जिन व्यक्तियों के नाम है उनके लिए भी खुशखबरी देते हुए राशन कार्ड बनाने के लिए आदेशित किया गया लेकिन तहसील स्तर पर बैठे अधिकारी ई-श्रम सूची में जिन श्रमिकों के नाम है। उन लोगों को इसकी कोई जानकारी नहीं दी जाती है।
वही ग्राम पंचायत अमैयापुर के पप्पू पुत्र छोटेलाल और मूलचंद पुत्र राम भरोसे का ई – श्रम सूची में नाम होने के बावजूद भी पूर्णतया राशन कार्ड नहीं बना रहे है। दोनों व्यक्तियों ने परिवार के सहित राशन कार्ड ऑनलाइन कराया ऑफिस में जमा किया। मूलचंद द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 पर भी शिकायत दर्ज किए गए लेकिन अमृतपुर पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी राशन कार्ड नहीं बना रहे हैं। वही जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव ने लेटर जारी करते दिशा निर्देश देते हुए कहा था। कि एक सप्ताह के अंदर ई-श्रम सूची के अनुसार व्यक्तियों के राशन कार्ड तत्काल प्रभाव से बनाए जाएं। लेकिन जिला पूर्ति अधिकारी के लेटर का कोई भी फर्क पूर्ति निरीक्षक पर नहीं पड़ता है। ना तो इन पर कोई सरकार का प्रभाव है और ना ही उच्च अधिकारी इस पर संज्ञान लेते हैं ऐसे ही डग्गामार तरीके से तहसील में काम चल रहा है राशन कार्ड धारक ऑफिस जाकर वापस हो जाता है लेकिन उसका कार्ड नहीं बन पाता है। इससे पूर्व में कई शिकायतें हुई इसके बावजूद भी पूर्ति निक्षक अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं।