ग्रामीण चिकित्सक समाजिक एसोसिएशन की जिलास्तरीय बैठक आयोजित
ग्रामीण चिकित्सको को जांच के नाम पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा परेशान किए जाने को लेकर विस्तार पूर्वक की गई चर्चा
रिपोर्ट – डॉ. वीरेंद्र सरोज आजमगढ़
आजमगढ़ / ग्रामीण चिकित्सक समाजिक एसोसिएशन की जिलास्तरीय बैठक आजमगढ़ के एक मैरेज हॉल में आयोजित कि गई जिलास्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आजमगढ़ सदर विधायक आदरणीय दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि ग्रामीण चिकित्सकाें के पास आज तमाम समस्याएं है। इन समस्याओं को दूर करने के लिए आज ग्रामीण चिकित्सक समाजिक एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा 12 सूत्री ज्ञापन दिया गया विधायक ने चिकित्सको को संबोधित करते हुए कहा कि मैं ग्रामीण चिकित्सक समाजिक एसोसियेशन के पदाधिकारियों को आश्वासन दिलाना चाहता हूं कि मैं ग्रामीण चिकित्सको की आवाज को विधानसभा में ऊठाएगे एवं ग्रामीण चिकित्सको न्याय दिलाने का काम करेंगे
प्रदेश सचिव संतोष शर्मा ने कहा कि ग्रामीण चिकित्सक समाजिक एसोसिएशन सरकार से मांग करता है कि ग्रामीण चिकित्सकों को प्राथमिक उपचार करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाए। प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अनिल सरोज ने चिकित्सको को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज जो ग्रामीण चिकित्सक समाजिक एसोसिएशन की जिलास्तरीय बैठक का आयोजन किया गया है इसका मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूत बनाया जाए, जिससे की हमारी मांगों पर सरकार ध्यान दें। एवं प्रत्येक ग्रामीण चिकित्सक अपनी अपनी राय दें जिससे ग्रामीण चिकित्सक समाजिक एसोसियेशन की कोर कमेटी द्वारा निर्णय लेकर हो रहे चिकित्सको पर जांच के नाम पर परेशान किया जा रहा है उसको तत्काल बंद कराने के लिए संगठन बहुत जल्द ही माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर अपनी बात को रखेगा प्रदेश प्रवक्ता दिनेश शर्मा ने कहा कि जब तक चिकित्सको को न्याय नही मिल जाता तब तक संगठन आप सभी चिकित्सको के साथ है बैठक में डा, आर बी रंजन, डॉ. ओ. पी. सरोज डॉ कैलाश सरोज, रामजीत, गिरीश, जीतेन्द्र, देवाशिश , अरविंद, शिवचरन आदि चिकित्सक
मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दिनेश शर्मा ने की