संवाददाता राजन जायसवाल
ओबरा / सोनभद्र- स्थानीय नगर से सेक्टर दस जाने हेतु पं. सुदामा पाठक तिराहे के समीप स्थित अंधेरी पुलिया के रास्ते का निर्माण रविवार को रहवासियों द्वारा किया गया। इस दौरान रहवासियों ने बताया कि अंधेरी पुलिया का रास्ता पूरी तरह से गड्ढो में तब्दील हो गया है।इसे बनवाने की मांग को लेकर कई बार ओबरा नगर पंचायत में लिखित पत्र तथा मौखिक रूप से कहने के बाद भी नगर पंचायत द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी। वही स्थानीय लोगो ने बताया कि विगत लगभग दो वर्ष पूर्व उक्त पुलिया के नीचे की सड़क का निर्माण नगर पंचायत द्वारा 2022 में कराया गया था। लेकिन वह सड़क पहली बरसात में ही क्षतिग्रस्त हो गई। पुनः सड़क का मरम्मत नहीं होने से वह पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गयी।
बतातें चलें कि इस पुलिया के रास्ते प्रतिदिन हजारों लोग सेक्टर दस,ओबरा गांव, ओबरा डैम रेलवे स्टेशन, भलुआ टोला,शांति नगर, मगरहवां टोला आदि स्थानों पर आने जाने हेतु रात्री व दिन में गुजरते हैं। दूसरी और उक्त स्थान से प्रतिदिन सैकड़ो बच्चे स्कूल आते जाते हैं।पुलिया का रास्ता क्षतिग्रस्त होने के चलते प्रतिदिन कोई न कोई पैदल अथवा बाइक सवार सहित बच्चो से भरी टोटो रिक्शा से बच्चे भी गिरकर घायल होते रहते है।
बार-बार सड़क मरम्मत की मांग करने के बावजूद भी पुलिया की सड़क का निर्माण ज़िम्मेदारी द्वारा नहीं कराये जाने पर रहवासी स्वयं से आर्थिक सहयोग करके तथा आने-जाने वाले राहगीरों से चंदा लेकर पुलिया के रास्ते को ठीक कराने हेतु विवश हैं ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
इस अवसर रहवासी मुनेश साहनी, प्रधानाचार्य सज्जाद अली,विवेक तिवारी, अमन साहनी,मुन्नी देवी, करन साहनी,डब्लू साहनी,छोटे लाल साहनी, नीरज,धीरज सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।