33 वीं अखिल भारतीय जीवी मावलंकर केरल तिरुवनंतपुरम में शूटिंग में अहमद अली चिश्ती ने छत्तीसगढ़ का बढ़ाया मान

न्यूजलाइन नेटवर्क , स्टेट ब्यूरो

रायपुर : अहमद अली चिस्ती के सौजन्य से छत्तीसगढ़ के इतिहास में यह पदक पहली बार मिला है अखिल भारतीय स्टार पे उक्त श्रेणी का पहला मैडल है

33वीं अखिल भारतीय जीवी मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप 3 से 9 नवंबर, 2024 तक केरल के तिरुवनंतपुरम के वट्टियोरकावु शूटिंग रेंज में आयोजित की गईं . इस प्रतियोगिता का आयोजन भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के तत्वावधान में और केरल राज्य राइफल एसोसिएशन द्वारा किया गया . यह प्रतियोगिता एनआरएआई मैच बुक के नियमों और विनियमों के मुताबिक आयोजित की गईं
जिसमे छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करने वाले निशानेबाज अहमद अली चिश्ती जो की खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम बलौड़ा बाजार के कर्मचारी हैँ इन्होने 50 मीटर ओपन साइट प्रोन प्रतियोगिता में भाग लेकर किया . अपने मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए अहमद अली ने रजत बादक पे निशाना साधा . गौड़तालाप बात यह है की छत्तीसगढ़ के इतिहास में यह अखिल भारतीय स्टार पे उक्त श्रेणी का पहला मैडल है जो की अहमद ने छत्तीसगढ़ के लिए लाया है
अहमद ने 5 नवंबर को याह मैच खेला एवं याह सफ़लता हासिल की।

फ़ोन पे हुए सक्छत्कार में अहमद अली चिस्ती ने अपने परिसर एवं मित्रो के अलावा अपने जिला प्रबंधक श्री नितिन दिवान के सहयोग को भी अपनी सफलता का श्रेया दिया है .

Leave a Reply

error: Content is protected !!