कोन पुलिस को मिली एक और बड़ी कामयाबी, नकली नोट छापने वाले 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

नकली नोट छापने वाली प्रिन्टर, लैपटाप व 500 रुपये के 10 हजार नकली नोट बरामद।

संवाददाता – कोन

कोन/सोनभद्र। अशोक कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी ओबरा के पर्यवेक्षण तथा कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान एवं जनपद में त्यौहार दृष्टिगत कानून एवं शान्ति व्यवस्था स्थापित करने के क्रम में दिनांक-07 नवंबर 2024 की रात्रि में करीब 22.00 बजे थाना कोन पुलिस द्वारा छठ पूजा शान्ति व्यवस्था ड्यूटी में ग्राम रामगढ़ स्थित इण्डियन बैंक के पास मौजूद था कि मुखबिर द्वारा सूचना दी कि थाना क्षेत्र में जाली नोट के धंधा करने वाले गिरोह काफी सक्रिय होकर धड़ल्ले से जाली नोट मार्केट में चला रहे है जो अभी-अभी बिना नम्बर की अल्टो कार से 02 लोग तेलगुड़वा के तरफ जा रहे है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो अल्टो कार में सवार 02 व्यक्तियों ने रामगढ़ मार्केट में एक दुकान पर सामान लेने के लिए रुके तभी पुलिस टीम ने 02 व्यक्तियों को पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्तियों की जामा तलाशी ली गयी तो कुल 20 अदद 500 रुपये के नकली नोटों के 10,000 रुपये पर एक ही सीरियल नम्बर 6AQ 938124 Reserve bank of india लिखा हुआ पाया गया तथा कार की डिग्गी से नोट छापने वाली प्रिन्टर, लैपटाप व 10 रुपये की 27 अदद स्टाम्प बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में कोन पुलिस ने मु0अ0सं0-127/2024 धारा 178, 179, 180, 181 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया कि हम दोनो लोग मिलकर मिनरल वाटर का एड छापने का प्रैक्टिस करते रहते थे इसी बीच हम लोगों को यूट्यूब से देखकर नकली नोट छापने का विचार आया तो अपने लैपटाप व प्रिन्टर की मदद से 500-500 रुपये का असली नोटों को स्कैन करके स्टाम्प पेपर पर नकली नोट 500-500 रुपये के छाप कर मार्केटों में चलाने लगे अब तक कुल 30 हजार रुपये मार्केट में चला चुके है। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त प्रमोद मिश्रा पुत्र स्व0 प्रभुनारायण मिश्रा निवासी वार्ड-04 चुर्क बाजार, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 40 वर्ष, सतीश राय पुत्र स्व0 परमहंस राय निवासी नौगरहा, पचौरा, थाना कोतवाली चुनार, जनपद मीरजापुर उम्र लगभग 27 वर्ष गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के पास से 500 रुपये के नकली नोट कुल 10 हजार रुपया बरामद, एक अदद लैपटाप, एक अदद प्रिन्टर 27 अदद 10 रुपये का सादा स्टाम्प पेपर बिना नम्बर प्लेट की एक अदद अल्टो कार। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य रूप से प्रभारी निरीक्षक गोपाल गुप्ता, उ0नि0 धर्मदेव यादव, .हे0का0 मुकेश भारती, हे0का0चा0 मुकेश कुमार का0 रुपेश कुमार, का0 दीपक कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!