ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली।
सिंगरौली/मध्य प्रदेश। नगर पालिक निगम सिंगरौली के नवजीवन बिहार जोन के प्रभारी अधिकारी ने सेक्टर नम्बर 1 सड़क के किनारे करीब आधा दर्जन अतिक्रमणकारियों को सख्त निर्देश देते हुये 15 दिवस के अन्दर अतिक्रमण हटाने के लिए मोहलत दिया है। प्रभारी अधिकारी संतोष तिवारी ने बताया कि नवजीवन विहार सेक्टर क्रमांक एक 35 मीटर सड़क के किनारे तथा पेट्रोल पम्प भू-खण्ड के उत्तर बगल की सड़क में मो. इजराईल पिता हीरा खान, मो. शकील पिता जलालुददीन, मो. शाहिद पिता मो. शफीक, मो. मोईन आलम पिता मोईनुददीन, रामगोविन्द शाह पिता सूर्यलाल शाह, मो. नईम पिता जब्बार अली, रिवाज खांन पिता कमाल खान द्वारा अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण किया गया है।
जिसमें सार्वजनिक आवागवन अवरुद्ध होने के कारण जन स्वास्थ्य सुरक्षा सुविधा ने बाधा चत्पन्न हो रही है। उन्होनें बताया कि उपरोक्त अतिक्रमण कारियों को पूर्व में ही किये गये अतिक्रमण को हटाने के लिए कार्यालय से नोटिस जारी की गई है। परन्तु अभी तक इनके द्वारा अपना अतिक्रमण नहीं हटाया गया है।
उन्होंने सभी को सूचित करते हुये कहा कि 15 दिवस के अन्दर अतिक्रमण हटा कर निगम की भूमि व सड़क खाली कर सार्वजनिक सुविधा आवागमन बहाल कर दें। अन्यथा नगर निगम अतिक्रमण दस्ता द्वारा अनाधिकृत अतिक्रमण हटाया जायेगा तथा अवैध कब्जा हटाने में जो भी व्यय होगा भू-राजस्व की भांति सम्बन्धितों से वसूल किया जायेगा।