बार बार दुर्घटनाओं से बचने के लिए किसानो को विद्युत केंद्र वितरण सरसीवा की अपील

न्यूजलाइन नेटवर्क , सारंगढ़ बिलाईगढ़ ब्यूरो

रिर्पोट – माखन कुर्रे

सरसींवा : अभी पूरे राज्य धान की फसल पककर तैयार हो गयी है। किसान भाइयों द्वारा आधुनिक मशीनों से धान की कटाई मिसाइ की जा रही है। हार्वेस्टर, थ्रेशर इत्यादि। इन मशीनों के उपयोग से कटाई एवं मिसाई का काम त्वरित हो जाता है। मगर आप लोगों द्वारा हर बार एक ही भूल हर वर्ष की जाती है। वो है लाइन के नीचे धान मिसाई करना। थ्रेशर द्वारा पैरा को हवा में फेंक दिया जाता है जो उड़कर लाइन में आकर लटक जाता है। और यह लटका हुआ पैरा रात के समय ओस गिरने पर गीला होकर लाइन ब्रेकडाउन का कारण बनता है। ऐसे कृत्य से आपके या आपके आस पास के लोगों के साथ घातक विद्युत दुर्घटना भी हो सकता है। आप सभी किसान भाइयों को हर वर्ष समझाया जाता है।

विद्युत वितरण केंद्र सरसींवा द्वारा निवेदन किया गया है कि सभी किसान भाइयों से आग्रह करता है कि विद्युत लाइन के नीचे कभी भी थ्रेशर मशीन का उपयोग ना करें। साथ ही आप सभी उपभोक्ताओं से भी निवेदन है कि जो थ्रेशर मशीन संचालक विद्युत लाइन के नीचे धान मिसाई कर रहा हो उसको ऐसा करने से मना करें और इसकी सूचना विद्युत वितरण केंद्र सरसींवा को दें अथवा संबंधित लाइन कर्मचारी को अवगत करायें। अगर कोई भी थ्रेशर मशीन संचालक विद्युत लाइन के नीचे धान मिसाई करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ विद्युत लाइन में व्यवधान उत्पन्न करने के जुर्म में लिखित में पूलिस शिकायत की जायेगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!