न्यूज़लाइन नेटवर्क, सारंगढ़ बिलाईगढ़ ब्यूरो
रिपोर्ट – माखन कुर्रे
सरधाभाठा: में उगता सूरज महिला समूह के महिलाओं द्वारा ग्राम पंचायत सरधाभाठा में सभी मोहल्ले के साथ साथ सामुदायिक भवन उचित मूल्य की दुकान एवं नालियों का भी साफ सफाई मास्क लगाकर किया गया।
महिलाएं प्रति सफ्ताह में एक दिन मिलकर गांव में साफ सफाई कई गुटों में बटकर करती है महिलाएं की माने तो ग्राम पंचायत सरधाभाठा के लोग ज्यादातर साफ सफाई नहीं रख पाते जगह जगह कचड़े पड़े रहते है।
लोग अपने आस पास को साफ सफाई रखने के चक्कर में कचड़े को नाली में धकेल देते हैं जिसके कारण गंदगी नालियों में भरा पड़ा रहता हैं और वहीं नाली का पानी ग्राम के मुख्य तालाब में प्रवाह होती हैं जिससे लोगों को आगे चलकर कितने प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ सकता हैं तालाब में अस्नान करने वाले सभी माता बहने बच्चे बूढ़े जवान। नालियों के गंदगी के कारण कितने प्रकार की बीमारियां पनप सकती है जिससे आस पास के छोटे बच्चों को बीमारियों का सामना करना पड़ता हैं।
महिलाएं लगातार हर सप्ताह साफ सफाई करती रहती हैं ताकि बीमारियों को रोक सके और ग्राम को स्वच्छ रख सके फिर भी लोग अपने हरकतों से बाज नहीं आते महिलाएं भी इस गंदगी को लेकर परेशान रहती हैं महिलाएं अपने विश्वाश के साथ साफ सफाई करती रहती हैं कि लोग हमारे कार्य को देखकर अवश्य अपने हरकतों को सुधारेंगे।
ऐसी महिलाएं को सलाम करते है कि हमेशा अनेक प्रकार के बीमारियों से लोगों को अपने जान की परवाह न करके साफ सफाई में लगी रहती हैं।