राहगीर से मारपीट कर लूटपाट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, विंध्यनगर थाना क्षेत्र की घटना, यूपी के डिबुलगंज से अपने घर पचखोरा आ रहा था पीड़ित युवक।

ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली।

सिंगरौली/मध्य प्रदेश। विंध्यनगर थाना क्षेत्र के तेलगवां के समीप बाईक सवार पचखोरा के एक युवक के साथ पिछले दिनों 08 नवम्बर को मारपीट कर लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से तलाश कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों की धरपकड़ एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देश में विंध्यनगर टीआई अर्चना द्विवेदी एवं उनकी टीम ने की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 08 नवम्बर को फरियादी निकलेश वर्मा नाई पिता रामनारायण वर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी पचखोरा बैढ़न ने थाना विन्ध्यनगर में आकर इस आशय की रिपोर्ट किया कि डिबुलगज से वापस पचखोरा जाते समय जैसे ही तेलगवां पुलिस के आगे पहुंचा तो 02 अज्ञात व्यक्ति उसे खड़ा कराने का इशारा किया। जहां फरियादी खड़ा हो गया। तभी दोनों उसे मारपीट करने लगे और उसकी जेब में रखे 1500 रूपए निकाल लिए तथा उसे सुनसान स्थान में ले जाकर पुन: मारपीट कर फोन पे से 1500 रूपए ट्रांसफर करवा लिए। सूचना पर थाना विन्ध्यनगर में अज्ञात आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 309(6) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दिनदहाड़े चलती रोड पर हुए लूटपाट पर सम्पूर्ण क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी एवं आम जन में काफी डर का माहौल बन गया था जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी विन्ध्यनगर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। जिसमें फरियादी के द्वारा बताए गए हुलिया एवं घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल के आधार पर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार बदमाशों की पहचान की गई। जिसमें राज सिंह पिता शिवकुमार सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी जयनगर अपने साथी शिवम पाण्डेय पिता सुभाष पाण्डेय उम्र 23 निवासी तेलगवां के साथ मिलकर फरियादी से मारपीट कर पैसे लूट करना पाया गया। पुलिस ने आज आरोपीगणों को गिरफ्तार किया जाकर उसके कब्जे से 940 रूपए नगद एवं घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल को जप्त कर गिरफ्तार करते हुये न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया है।

उक्त कार्रवाई में निरीक्षक अर्चना द्विवेदी, संदीप नामदेव, सउनि रमेश प्रजापति, सुनील दुबे, प्रआर पंकज सिंह, हेमराज पटेल, रामनिरंजन बैस, बृजेश सिंह, कृष्णकुमार पाण्डेय, नितिन गौतम, आर प्रताप पटेल, भोले लोधी का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!