विस्तारा की आज आखिरी उड़ान, कल तक हो जाएगा एयर इंडिया के साथ मर्जर, एयर इंडिया बनेगी इकलौती पूर्ण सेवा वाहक विमानन कंपनी।

ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली।

सिंगरौली/मध्य प्रदेश। एविएशन सेक्टर में 11 नवम्बर की आधीरात, 12 नवम्बर, 2024 की सुबह सिंगापुर विस्तारा एयरलाइन का टाटा ग्रुप की एयर इंडिया में विलय होने जा रहा है। विलय उपरांत विस्तारा एयरक्राफ़्ट एयर इंडिया के बैनर तले उड़ान भरते हुए नजर आएंगे, 12 नवम्बर, 2024 की सुबह में सिंगापुर एयरलाइन विस्तारा के 6500 कार्मिक-पायलेट, एयर हॉस्टेस व अन्य स्टाफ के लिए बेहद भावुक पल के साथ नया अनुभव महसूस करेंगे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!