ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली।
सिंगरौली/मध्य प्रदेश। सरई नगर परिषद ने स्थित मिश्रा नर्सिंग होम सरई में मॉ धनौजा भैरव सेवा समिति घोघरा सरई एवं रेडक्रॉस ब्लड सेंटर सिंगरौली के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को स्वैच्छिक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। जहां 51 लोगों ने बढ़चढ़कर रक्तदान किया है।
कार्यक्रम के शुरूआत में दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।तत्पश्चात कार्यक्रम में संबोधित करते हुये अनिल दुबे ने कहा कि रक्तदान करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व होना चाहिए। शिविर में 51 लोगों ने बढ़चढ़कर रक्तदान किया। इस दौरान रक्तदान दाताओं को प्रमाण पत्र देकर हौसला अफजाई किया गया। इधर रक्तदान शिविर को सफल बनाने में रेडक्रॉस ब्लड सेंटर के डायरेक्टर आरडी द्विवेदी, डॉ. संदीप सिंह, सेवायुक्त हरिशंकर गुप्ता, जय प्रकाश दुबे कोऑर्डिनेटर, शिवानी सिंह स्टाफ नर्स, रामकली रजक, रेश्मा द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका रही।
इन दाताओं ने किया रक्तदान
स्वेच्छिक रक्तदाताओं में मुख्य रूप में अनिल दुबे, विकास, अनुराग साहू, अजय शर्मा, बृजेश तिवारी, प्रेम सिहं भाटी, शहजाद खान, आशीष त्रिपाठी, बबलू यादव, रामसेवक गुप्ता, मनोज बैस, बृजेश प्रजापति, रोशन लाल गुप्ता, अमन गुप्ता, रवि गुप्ता, मोनू गुप्ता, अशोक संदीप दुबे, रवि यादव, दीपक गुप्ता, अखिलेश द्विवेदी, ऋषभ गुप्ता, सुनिल भारतीय, राहुल डॉ. राजेश जायसवाल, सोनू दुबे, सचिन गुप्ता, रोहित गुप्ता, अनुराग केसरी, डॉ. मिथिलेश जायसवाल, डॉ. राहुल जायसवाल, हिमांशु गुप्ता, विकास कुमार सोनी सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया। इस रक्तदान शिविर में युवाओं द्वारा कुल 51 यूनिट स्वैच्छिक रक्तदान किया गया।