झूठी निकली ड्रोन से हमले की कहानी, बेटे ने ही रची थी साजिश, एयरगन से करता था हमला, हथौड़ी से आंगन में गाड़ देता था छर्रे।

ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली।

सिंगरौली/मध्य प्रदेश। व्यापारी के घर में ड्रोन से हमला किये जाने की घटना झूठी निकली। पिछले करीब एक सप्ताह से चुनौती बने ड्रोन हमले का पटाक्षेप करते हुए पुलिस ने बताया कि व्यापारी का बेटा ही एयर गन से फायर करता था और घर के आंगन में हथौड़ी से छर्रे गाड़ देता था। पुलिस ने व्यापारी के बेटे के कमरे से एयर गन, हथौड़ी व अन्य उपकरण जब्त किये हैं।

पुलिस ने बताया कि नाबालिग बेटे के दिमाग में अचानक यह फितूर उपजा और वह एयरगन से फायर करने लगा। घर वालों ने जब घर के आंगन और दीवार में लगी खिड़कियों के कांच को टूटा देखा तो उसने अज्ञात ड्रोन आने और हमला करने की झूठी कहानी रच डाली ड्रोन से हमला करने की शिकायत व्यापारी द्वारा पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता से भी की गई थी। पुलिस अधीक्षक ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए हर बिंदु की बारीकी से जांच कराई तो यह असली कहानी सामने आ गई, क्योंकि ड्रोन से हमले की बात को लेकर पुलिस भी चिंतित थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ड्रोन को पकड़ने के लिए वे भोपाल और जबलपुर से जैमर मंगाने तक की बात वरिष्ठ अधिकारियों से कर चुकी थीं।

कोतवाली थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार ने बताया कि व्यापारी के नाबालिग बेटे को समझाइश दी गई है कि वह इस तरह की हरकतें न करें अन्यथा उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!