सपा मुखिया अखिलेश यादव पहुंचे मिर्जापुर के मझवाउपचुनाव को लेकर अपने प्रत्याशी ज्योति बिंद के प्रचार करने हेतु जनता को किया संबोधित ।
एजाज़ अहमद ब्यूरो चीफ न्यूज लाईन नेटवर्क भदोही।
दिन रविवार 17 नवंबर को अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी मुखिया अपने हेलीकॉप्टर से मिर्जापुर के मझवां सीट के लिए प्रचार प्रसार हेतु स्वामी गोविंदाश्रम इण्टर कॉलेज पंडरी/padri में एक जनसभा को लगभग दिन में दोपहर 2:00 बजे संबोधित करने वाले थे परंतु प्रशासन द्वारा मौसम को देखते हुए उनको अपने हेलीकॉप्टर को लैंड करने की इजाजत नहीं दी गई जिससे समाजवादी पार्टी के मुखिया को बाई रोड बाबतपुर हवाई अड्डे से मिर्जापुर आना पड़ा, जिससे मुखिया जी को आने में काफी विलम्ब होना पड़ा और देर शाम मिर्जापुर के PADARI में सपा मुखिया जनता को संबोधित करते हुए अपने प्रत्याशी ज्योति बिंद को भरी वोटों से जीत हासिल करने की बात कही।
जनसभा में काफी भीड़ देखने को मिली उनके इंतजार में देर शाम तक उनके कार्यकर्ता उनका इंतजार करते रहे लोगों द्वारा पूछे जाने पर बताया गया कि इस बार मझवां सीट पर बराबरी का टक्कर है।
सपा की उम्मीदवार ज्योति बिंद जिनके पिता रमेश बिंद पूर्व में बीजेपी के सांसद रह चुके है उनकी पुत्री का राजनीति में कदम रखना क्या बीजेपी के सामने मुकाबला कर सकती है या नहीं जबकि ज्योति बिंद का राजनीति वाला घराना रहा है उसी में पली बढ़ी है अपनी पढ़ाई पूर्ण करने के बाद सीधे राजनीति में उनका आना एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इसके पहले भी कई छात्राओं ने अपनी पढ़ाई पूरी कर राजनीति में अपने कदम रखते ही बखूबी बड़ी जीत हासिल की है, जिसमें पहला नाम इकरा हसन का लिया जाता है और उनके वीडियो भी खूब वायरल होते रहते है जनता तो इस बात अपने पत्ते नहीं खोल रही है कुछ का कहना था कि जनता इस बार अपने तरीके से वोटिंग करने वाली है कुछ का कहना है कि हमारा विकास भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है हम तो सपा को जीता भी दें परंतु केन्द्र और राज्य की सरकारों बीजेपी की है जो विकास बीजेपी में हो सकता है सपा में संभव नहीं है और कुछ ने अपनी राय समाजवादी के पक्ष में रखी है।
उनका कहना था कि जब से बीजेपी आई है मंहगाई अपनी चरमसीमा पर है गरीब महंगाई से मर रहे है अब तो सिर्फ कागजी कार्यवाही ही रह गई है जो सिर्फ कागजों पर दिखाई देती हैइस सरकार में प्रशासन बेलगाम है जिसपर चाहती है मुकदमा दर्ज कर देती है अब तो जैसे ईमानदारी की जगह भ्रष्टाचार ने ले रखा है सब को क्या चाहिए सभी को पता है इसमें बताने वाली कोई बात नहीं है सभी समझदार है और वो हमारे पास है नहीं हम गरीब है मजदूर है हमे काम चाहिए हमें न्याय चाहिए अब तो न्यायालय से भी न्याय मिलने में 40 /50 वर्ष लग जा रहे है इसमें तेजी कौन लायेगा ये किसका काम है लोग न्याय के लिए मर रहे है जैसे किसी को कुछ दिखाई और सुनाई नहीं देता अपने में देश और देश के सभी प्रदेशों में न्याय में जल्दी सब की जरूरत बन गई है।
इस महासभा में बड़े-बड़े नेता चुनावी जनसभा में भाग लेने और अपने मुखिया जनसभा में भाग लेने के लिए मिर्जापुर पहुंचे थे जिसमें प्रमुख रूप से राष्ट्रीय सचिव/ मध्य प्रदेश सह प्रभारी समजवादी अधिवक्ता महासभा के आनंद प्रजापति से बात चीत हुई उनके द्वारा बताया गया कि एमएलसी लाल बिहारी यादव शिक्षा संघ उत्तर प्रदेश एमएलसी आशुतोष सिंहा अधिवक्ता संघ उत्तर प्रदेश विधायक अविनाश कुशवाहा सोनभद्र उत्तर प्रदेश मिठाई लाल भारती समाजवादी पार्टी अंबेडकर वाहिनी राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा कन्हैया पाल राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता महासभा पप्पू यादव अधिवक्ता मिर्जापुर राष्ट्रीय सचिव उत्तर प्रदेश सभी से हमारी भेंट हुई और हमारे द्वारा सब को सम्मानित किया गया वही पर सभी लोगों ने प्रसन्नता पूर्वक सहसम्मानित मुझे अपने हाथों से मेरे गले में माल्यार्पण कर मुझे सम्मान दिया मै सदैव उनका आभारी हूं।