नेहरू के लिए बस एवं पानी की गंभीर समस्या को लेकर भारतीय मजदूर संघ ककरी ने किया प्रदर्शन।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। भारतीय मजदूर संघ द्वारा पूर्व में किए गए पत्राचार पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं होने के विरोध में ककरी टाइम ऑफिस के समक्ष दो सूत्रीय ज्वलन्त मांगो “जिसमें मुख्यालय के निर्णय के बावजूद ककरी से नेहरू बस संचालन अभी तक शुरू न करने एवं कोलोनी में पानी की समस्या“ को लेकर ज़बरज़स्त नारेबाजी, गेटमीटिंग व विरोध प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष के. बी. राय द्वारा की गई संचालन शाखा सचिव पवन शर्मा किया गया। शर्मा ने कहा कि इन दोनों मांगो को लेकर संगठन द्वारा पत्राचार किया जा चुका है।

ककरी से नेहरू हॉस्पिटल के लिये बस संचालन का निर्णय मुख्यालय जेसीसी बैठक में हो भी चुका है, लेकिन सम्बन्धित प्रबन्धन अभी तक पूर्ण रूप से उदासीन रवैया अपनाये हुए है। अगर सम्बन्धित प्रबन्धन इन दोनों मांगों लेकर जल्द कोई सकारात्मक पहल नही करता है तो आगे चलकर यह आंदोलन और उग्र रूप धारण करेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी सम्बंधित प्रबन्धन की होगी। अध्यक्षीय भाषण एवं धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई। इस कार्यक्रम समस्त पदाधिकारी तथा सैकड़ो श्रमिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!