एनसीएल जयंत परियोजना ने सीएसआर के तहत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय, बैगा बस्ती में बच्चों को बांटे स्कूल बैग्स।

ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली।

सिंगरौली/मध्य प्रदेश। भारत सरकार कि मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की जयंत परियोजना ने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय, बैगा बस्ती जयंत में बच्चों को नि:शुल्क स्कूल बैग्स का वितरण किया। इस दौरान उपस्थित विद्यार्थियों के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। साथ ही सभी बच्चों से पढ़ाई के दौरान आने वाली समस्याओं पर विस्तृत चर्चा भी की गयी।

इस दौरान कुल 58 बच्चे लाभान्वित हुए। इस अवसर पर सीएसआर टीम जयंत परियोजना एवं स्कूल के प्राचार्य तथा अन्य लोग उपस्थित रहे। गौरतलब है कि एनसीएल सिंगरौली परिक्षेत्र में शिक्षा के विकास हेतु प्रतिबद्ध है । इसी कड़ी में एनसीएल द्वारा सीएसआर के तहत विभिन्न जनकल्याणकारी गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!