डिप्टी ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र
सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। विकास खण्ड करमा के कर्नवाह कैम्प कार्यालय पर एफपीओ की द्वितीय वर्ष की प्रथम मासिक बैठक सकुशल हुई सम्पन्न कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपाल सिंह वैद्य एवं संचालन ई. प्रकाश पाण्डेय द्वारा किया गया। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किये गए। तेजस्वी संगठन न्यास व यूनिवर्सल सोनांचळ फार्मर एसोसिएशन के सहयोग से संचलित तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा अलग अलग प्रदेशो में स्टोर की स्थापना एवं कृषि स्नातक छात्रों को प्रशिक्षण व रोज़गार से जोड़ने एवं जनपद में टमाटर उत्पादक किसानों के सहयोग हेतु एफ. आई. जी. अध्यक्ष संतोष कुमार पटेल द्वारा टमाटर के किसानों को उचित मूल्य दिलाने हेतु टमाटर एफ. आई. जी. का गठन किया गया गया एवं मुस्तकीम अहमद को एफ. आई. जी. प्रमुख व विक्रम सिंह को सह प्रमुख मनोनीत किया गया। जिनके द्वारा एफपीओ से जुड़े किसानों को लाभ प्राप्त होगा।
राजेश मिश्रा प्रबंधक द्वारा एफपीओ के सदस्यों के धान खरीद बिक्री हेतु अभियान चला किसानों को उचित मूल्य दिलाने की बात कही एवं मिलरों से वार्ता कर किसानों का धान ख़रीदवाने का आश्वासन भी दिया गया। मंकर्णिका देवी महासचिव द्वारा जनपद में संचालित महिला स्वयं सहायता समूह को एफपीओ के माध्यम से मार्केटि लिंकेज व जागरूक करने की बात कही गई। अभय कांत दुबे निर्देशक द्वारा पगिया में बहुत जल्द यू.एस.एफ.ए. एफ.पी.ओ. द्वारा टमाटर खरीद केंद्र का शुभारंभ का प्रस्ताव दिया गया।
ई. प्रकाश पाण्डेय द्वारा बताया गया कि तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा 12 प्रदेश में निगरानी समिति का गठन किया जा चुका बहुत जल्द अन्य बचे हुये प्रदेशो के किसान उत्पादक कम्पनीयो को निगरानी समिति का सदस्य बना कर एफपीसी से एफपीसी का व्यापार प्रारम्भ किया जायेगा। तेजस्वी किसान मार्ट द्वारा अपना प्रथम स्टोर बिहार प्रदेश में शुभारंभ करने की बात कही और प्रस्ताव पारित किया गया।
धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि जनपद के किसानों व किसान उत्पादक कपनीयो को व्यापार से जोड़ने का यूनिवर्सल सोनांचळ फार्मर एसोसिएशन द्वारा अभियान चला कर किया जा रहा है।