जनपद भदोही के मर्याद पट्टी में  जमीला बेगम की उम्र बनी एक मिशाल

ब्यूरो चीफ/ भदोही

भदोही जनपद में रहने वाले खुर्शीद खान की माता का19 नवंबर 2024 को देहांत हो गया उनको देखने के लिए मुहल्ले वालों और नाते रिश्तेदारों का दिन भर तांता लगा रहा दादी मा के एक नजदीकी रिश्तेदार हसीब खान /सभासद नगर पालिका परिषद भदोही द्वारा इस दुखद समाचार की सूचना दी गई हसीब खान के द्वारा बताया गया कि वो सन 2024 में में पूरे 109 वर्ष की थीं और आज हम सब को अकेला छोड़ कर चली गई श्री खान द्वारा बताया गया कि वो आजादी के पूर्व से ही इस भारत देश में रही थीं देश में बंटवारे के बाद भी उन्होंने भारत देश में रहना पसंद किया वो अक्सर इस बात का जिक्र करती कि हम भारत देश में जन्म लिए है हमारा बचपन और जवानी सब यही बीता है हमारी यादें इस देश की मिट्टी से जुड़ी है इस देश की मिट्टी में में जो खुशबू है वो किसी देश में और कहां भारत देश से हमे बचपन से ही दिल से लगाव रहा और मैं इसी देश की मिट्टी में सुपुर्द खाक होना पसंद करती हूंवो अपने वक्त की कपड़ों की सिलाई कढ़ाई एक अच्छी डिजाइनर रही।

Leave a Reply

error: Content is protected !!