ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली
सिंगरौली/मध्य प्रदेश। भारत सरकार के केन्द्रीय खनन राज्य मंत्री सतीशचन्द्र दुबे तीन दिवसीय प्रवास पर कल देर शाम सिंगरौली के एनटीपीसी विध्याचल सूर्याभवन पहुंचे। जहां केन्द्रीय मंत्री ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कल संक्षिप्त परिचात्मक बैठक लिये। केन्द्रीय खनन राज्य मंत्री सतीशचन्द्र दुबे बुधवार की देर शाम नई दिल्ली से वाराणसी होते हुये एनटीपीसी विंध्याचल के सूर्याभवन पहुंच जनप्रतिनिधियों के साथ परिचात्मक बैठक लेते हुये जिले के भगौलिक क्षेत्रफल सहित विकास कार्य संबंधित जानकारी हासिल करते हुये उनके सुझाव लिये गये। इस दौरान पूर्व विधायक रामलल्लू बैस, भाजपा जिला अध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, भाजपा द्वय जिला मंत्री विनोद चौबे, गुरू प्रवेन्द्रधर द्विवेदी सहित अन्य भाजपा के कई नेता मौजूद रहे। इस दौरान भाजपा नेताओं ने केन्द्रीय खनन मंत्री को क्षेत्र के विभिन्न बिन्दुओं से अवगत कराया। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि जिनके पास जो भी समस्याएं हैं। वो लिखित तौर पर अवगत करा सकते हैं। वही कई लोगों ने एनसीएल में हुये करोड़ों के भ्रष्टाचार से संबंधित आरोप से जुड़े दस्तावेज व आवेदन पत्र लेकर सूर्याभवन पहुंचे हुये थे।
मंत्री के कार्यक्रम से अधिकारियों की टूटी नींद
केन्द्रीय खनन राज्य मंत्री सतीशचन्द्र दुबे का प्रस्तावित कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर बैढ़न का निरीक्षण भी शामिल है। केन्द्रीय मंत्री के इस प्रस्ताविक कार्यक्रम से जिला प्रशासन जिला चिकित्सालय को व्यवस्थित करने में जुट गया है। भवन बनने के करीब चार साल बाद उन्हें दिवाल से पानी का रिसाव होते दिखाई दिया। वही स्थानीय प्रशासन को दिवाल पर घास सहित अन्य कचरे भी दिखाई देने लगे। इसके पहले भवन पर अधिकारियों की नजर नही पड़ रही थी। कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम के साथ-साथ नगर निगम के आयुक्त समेत जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन के अलावा अन्य अधिकारी जिला चिकित्सालय पहुंच वहां की साफ-सफाई सहित अन्य का जायजा लेते हुये वहां की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त कराने में जुट गये।
ट्रामा सेन्टर का भी करेेंगे निरीक्षण जानकारी के अनुसार केन्द्रीय खनन मंत्री का गुरूवार को व्यस्ततम कार्यक्रम रहेगा। जहां कलेक्ट्रोरेट सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे। वही डीएमएफ फण्ड से स्वीकृत हितग्राही मूलक योजनाओं के हितग्राहियों से मुलाकात भी करेंगे। इसके बाद ढोटी में नगर निगम के जलप्रदाय योजना का निरीक्षण करने के बाद अपरहन्य 3:00 बजे जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर भवन को निरीक्षण कर सिंगरौलियां हवाई पट्टी पहुंच अवलोकन करेंगे। रात्रि सूर्याभवन में विश्राम कर भ्रमण कार्यक्रम के तीसरे दिन एनसीएल अमलोरी का भ्रमण करते हुये कोदव कुटकी प्रसंस्करण ईकाई जरहा भी जाने का कार्यक्रम है। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री आमजनों से भी संक्षिप्त परिचात्मक मुलाकात भी कर सकते हैं।