डिप्टी व्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र
ओबरा/सोनभद्र। ए.सी.सी. सीमेंट वर्क्स सलाईबनवा के प्रोजेक्ट हेड नीरज त्रिपाठी के कुशल मार्गदर्शन में ग्रामीण आधारभूत संरचना कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यक्रम के अन्तर्गत पनारी पंचायत के लोहियाकुंड में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन ए.सी.सी. सीमेंट वर्क्स सलाईबनवा के प्रोजेक्ट हेड नीरज त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस संबंध में अडानी फाउंडेशन के मनोज चौबे ने बताया कि अडानी फाउंडेशन और ए.सी.सी. सीमेंट वर्क सलाईबनवा स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका, पशुधन विकास, जल संरक्षण, ग्रामीण अवसंरचना, कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार के क्षेत्र में सतत् प्रयासरत है। इस अवसर पर ए.सी.सी. सीमेंट वर्क्स सलाईबनवा के एच.आर. हेड दुर्गा प्रसाद गौतम आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।