स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम हेतु शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण।

ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। स्वास्थ्य विभाग और सीकेडी (सेंटर फॉर नॉलेज एंड डेवलेपमेंट) की टीम ने घोरावल ब्लॉक के सभी अपर प्राईमरी स्कूल और कंपोजिट स्कूल के एक अध्यापक को राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे रहे स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिए प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में सीकेडी टीम के जिला समन्वयक ने अध्यापको को स्कूल हेल्थ कार्यक्रम के विभिन्न विषयों जैसे कि एनीमिया, पोषण, माहवारी स्वच्छता, मानसिक स्वास्थ्य, लिंग आधारित हिंसा, मादक पदार्थों का सेवन और यौन और प्रजनन स्वास्थ्य पर प्रशिक्षित किया।

अध्यापकों को माह में निर्धारित विषय पर सप्ताह में किसी एक दिन बच्चों के सेशन लेने है ताकि बच्चे अपने स्वास्थ्य बारे में जागरूक हो सके और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रख सके। साथ ही बच्चों को प्रत्येक सोमवार को स्कूलों में आयरन की गोली हेतु अध्यापकों को बताया गया तथा उसकी रिपोर्टिंग कैसे करनी है, उस पर प्रशिक्षण में चर्चा की गई।कार्यक्रम मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कॉउंसलर सीमा सिंह, ब्लॉक समन्वयक सुनीता मौर्या, एसआरजी विनोद कुमार व संजय मिश्रा, एआरपी धर्मराज सिंह, अखिलेश सिंह, दीनबंधु त्रिपाठी व अविनाश शुक्ला उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!