न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली : प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरूण साव 18 दिसम्बर को रात्रि में जिले के लालपुर तथा मोतिमपुर-अमरटापू धाम में आयोजित गुरू घासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए।उन्होंने वहां बाबा गुरू घासीदास मंदिर एवं जैतखाम में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के लिए सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। कार्यक्रम स्थल पर उप मुख्यमंत्री साव का समिति के पदाधिकारियों द्वारा पुष्प माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री साव ने जिलेे एवं प्रदेशवासियों को गुरू घासीदास जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।उपमुख्यमंत्री साव ने कहा कि सत्य मनुष्य का आभूषण है।बाबा गुरू घासीदास जी ने मनखे-मनखे एक समान, करुणा, प्रेम, सत्य, अहिंसा का संदेश दिया।यह बहुत प्रभावशाली संदेश है।बाबाजी के बताए सत्य के मार्ग पर चलकर सभी को अपना जीवन सफल बनाना है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब डबल इंजन की सरकार आ गई है।हमारी सरकार गांवों व शहरों के विकास और सुशासन के लिए कार्य करेगी।‘‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’’ का नारा पूरे हिन्दुस्तान में गूंजेगा।