पत्रकार ने किए धर्मांतरण करा रहे अधिकारियों के विरुद्ध सबूत इकट्ठा, एसपी ने गलत तरीके से गिरफ्तार करवाए, एसडीएम व तहसीलदार ने मिटाए सबूत, हिंदुत्व को लेकर दी एनकाउंटर व बेटी की बलात्कार की धमकी

न्यूजलाइन नेटवर्क , स्टेट ब्यूरो

मुंगेली : ज्ञात हो कि पिछले दिनों शुक्रवार 22 नवंबर 2024 को सुबह ११ बजे पत्रकार खेमेश्वर पुरी गोस्वामी को मुंगेली एसपी भोजराम पटेल के आदेशानुसार लोरमी थाना पुलिस के एएसआई आकाश शर्मा व साथियों ने बिना कोई कारण बताए,व बेमेतरा पुलिस को सूचना दिए बगैर, ग्राम गिधवा, थाना नवागढ़, जिला बेमेतरा, से,बिना परिजनों व वकील को सूचना दिए अवैध तरीके से अपहरण किया था।

गिरफ्तारी के समय उन्हें एसपी भोजराम पटेल के कार्यालय ले जाने की बात की गई थी, परंतु उन्हें सच में अपहृत किया गया था, क्योंकि गिरफ्तारी की सूचना न तो पत्रकार के परिजनों को थी न ही उनके वकील को दी गई,जब पत्रकार ने यह निवेदन किया कि एसपी भोजराम पटेल से कहें कि मेरे परिजनों या वकील को सूचित करें तब उनके एनकाउंटर करने एटीआर ले जा रहे हैं कि बात सामने आई।

जब पत्रकार को थाना लोरमी ले जाया गया तब पत्रकार ने थाना प्रभारी वैष्णव से सवाल किया कि मैं एक भारतीय नागरिक हूं और मुझे जानने का अधिकार है मेरा अपराध क्या है और मुझे क्यों गिरफ्तार किया गया है ,तब वैष्णव ने कहा कि एसपी भोजराम पटेल साहब का आदेश है,और एसडीएम तहसीलदार ने एनकाउंटर करने कहा है इसलिए किसी को भी सूचना दिए बगैर उठाया है।

फिर पत्रकार खेमेश्वर पुरी गोस्वामी को लोरमी एसडीएम अजीत पुजारी के कोर्ट ले जाया गया जहां तहसीलदार शेखर पटेल उनके बगल की कुर्सी में बैठे हुए थे, मतलब एक कोर्ट में दो न्यायाधीश एक साथ विराजमान थे।

कोर्ट की कुर्सी की अदब दिखाते हुए पत्रकार खेमेश्वर पुरी गोस्वामी को शेखर पटेल ने कहा कि – आज रात नौ बजे तक जो एंटी न्यूज चलाए हो वह डिलीट कर देना नहीं तो परिवार सहित तुम्हारे घर से ही देवरी जेल भेज दूंगा और तुम्हारी नन्ही बच्ची का बलातकार करवाकर एटीआर अचानकमार टाइगर रिजर्व के जंगल में फेंक देंगे। तुम्हारी पत्नी के साथ भी मैं यही करूंगा। और एक बात बता जब तुझे फ्री में दस हजार मिल रहा है तो तीन हजार देने में क्या तकलीफ़ हो रही है जो कलेक्टर मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात बोलता है, तेरा मुख्यमंत्री भी हमारा कुछ नहीं उखाड़ सकते हमारा नेटवर्क बड़ा है समझे, धर्मांतरण को लेकर बहुत भगवागिरी कर रहे हो न तुम। सबूत मिटाओ सारे,अपना लैपटॉप भी मंगाओ कहा गया जब पत्रकार खेमेश्वर पुरी ने कहा कि सारे सबूत सिर्फ इन चारों पेन ड्राइव पर बस ही है और कोई कापी नहीं है मेरे पास तब एनकाउंटर की बात से डरा सहमा खेमेश्वर पुरी गोस्वामी को शेखर पटेल ने कई गालियां भी दीं।

तो वहीं एसडीएम अजीत पुजारी ने कहा कि ज्यादा पत्रकारिता करने की कोशिश कर रहे हो, तेरी सारी पत्रकारिता तेरे …… में भर दूंगा तुझे पता नहीं है मेरी कोर्ट और मेरी कुर्सी का क्या पावर है। भगवा वस्त्र पहन कर पत्रकारिता करने से तुम बच जाओगे क्या अभी एनकाउंटर करवा दूंगा इतना पावर है मेरी कुर्सी का समझे तुम। दोबारा इधर लोरमी क्षेत्र में दिखना भी नहीं तो सोच लेना तुम, तुम्हारा सारा हिंदूत्व का भूत उतार दूंगा कोर्ट में यहीं के यहां गोली मरवा दूंगा।

और इस तरह धमकियां देते हुए पत्रकार खेमेश्वर पुरी गोस्वामी से चार ६४-६४ जीबी के पेनड्राइव, चालीस प्रिंटेड फोटो, जो कि पिछले चार-पांच महीनों में एसडीएम अजीत पुजारी व तहसीलदार शेखर पटेल द्वारा एटीआर अचानकमार टाइगर रिजर्व के जंगल में रहने वाले आदिवासियों को धर्मांतरण कराने को लेकर सबूत इकट्ठा किया गया था, जिसमें फोटो ग्राफ में एसडीएम अजीत पुजारी व तहसीलदार शेखर पटेल आदिवासियों के गले में ईसाई धर्म प्रतीक चिन्ह क्रास वाली चैन पहनाते स्पष्ट नजर आ रहे थे, बगल में दो पादरी खड़े थे, जिनमें से एक पादरी को उत्तर प्रदेश व एक को कर्नाटक से आया बताया जा रहा था जो कि विडियो के रूप में स्पष्ट आवाज सहित पैनड्राइव में पत्रकार ने सुरक्षित कर रखा था। आदिवासी महिलाओं को पैसों का बंडल देते,प्रार्थना की व ईसाई धर्म के ग्रंथ देते, आदिवासी बच्चों को मिठाई व चाकलेट देते हुए ईसाई धर्म का माला पहनाते फोटो व विडियो रिकॉर्डिंग सबूत के तौर पर खेमेश्वर पुरी गोस्वामी ने इकट्ठा किया था।

चर्च बनाने को लेकर योजना व घरों में प्रार्थना व चर्च लगाने के कई सारे सबूत एक पूरी की पूरी डाक्यूमेंट्री तैयार कर चार पेनड्राइव में सेव किया गया था।

बता दें कि खेमेश्वर पुरी गोस्वामी जो कि एक निजी समाचार पत्र के प्रदेश प्रमुख व को-एडिटर हैं, सभी सबूत इकट्ठा कर संघ कार्यालय रायपुर जा रहा था जिसकी भनक लगने पर एसडीएम व तहसीलदार ने एसपी से मिलकर सबूत मिटाने खेमेश्वर पुरी गोस्वामी को असंवैधानिक तरीके से गिरफ्तार तथा अपहृत करवाया था और धमकियां देकर सबूत छीनकर अपने रख लिया और किसी को भी इसकी सूचना देने पर पत्नी व तीन साल की बेटी का बलातकार कराने की धमकी दी है।

पत्रकार खेमेश्वर पुरी गोस्वामी के साथ कभी कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है इस बात से पूरा परिवार डरा हुआ है और कहीं भी इस बात की शिकायत नहीं कर पा रहे हैं।

ज्ञात हो कि प्रदेश में भाजपा की हिंदुत्व वाली सरकार बनते ही एटीआर अचानकमार टाइगर रिजर्व में इसी वर्ष अवैध चर्च को तोड़ने की भी कार्रवाई हुई थी। व हिंदुत्व वादी विधायक व उपमुख्यमंत्री के कारण ऐसा हुआ था उसके बाद से एसडीएम व तहसीलदार ने घरों में प्रार्थना व चर्च लगवाना शुरू किया था जिस पर पत्रकार खेमेश्वर पुरी गोस्वामी ने पूरी डाक्यूमेंट्री तैयार कर ली थी जिससे एसडीएम अजीत पुजारी व तहसीलदार शेखर पटेल की नौकरी व भविष्य को खतरा हो गया था।

Leave a Reply

error: Content is protected !!