ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली।
सिंगरौली/मध्य प्रदेश। स्थानीय नगर परिषद के बाजार में रोजाना लग रहे अतिक्रमण से व्यापारी से लेकर आमजन परेशान हैं। नवभारत व न्यूज लाइन नेटवर्क ने बाजार तिराहा पर एक घंटे तक लगा रहा जाम नामक शीर्षक प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया। जहां नगर परिषद का अमला कस्बे में सड़क व फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने नाप-जोख कर चुना से निशान बनाने की कवायदे शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि सरई नगर परिषद गठन के बाद से तिराहा यूनियन बैंक से लेकर मुख्य बाजार तक रोजाना जाम लगता है। यह समस्या लगातार बनी हुई है। नवभारत व न्यूज लाइन नेटवर्क ने 23 नवम्बर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया। जहां नगर परिषद का अमला सक्रिय हुआ है और फुटपाथ पर कब्जा हटाने के लिए नाप-जोख कर चुने से चिन्हित किया है। बताया जा रहा है कि नगर परिषद के अमले ने व्यापारियों को सख्त लहजे में कहा है कि सड़क में सामान न फैलाएं। वर्ना आगे आने वाले दिनों में सामग्रियों को जप्त कर लिया जाएगा। फुटपाथ पर सामग्री रखने के कारण जाम की स्थिति रोजाना निर्मित होती है। वही चर्चा है कि सरई बाजार के सड़क के किनारे अतिक्रमण हटाने के लिए कवायदे भी की जा रही है। बशर्ते राजनिती हाबी न हो और अधिकारी दृढ इच्छा के साथ कदम उठा सके।
अतिक्रमण हटाने के नाम पर अब तक हुई खानापूर्ति:- प्रबुद्धजनों का आरोप है कि नगर परिषद के रहवासियों को भोपाल दिल्ली जैसे विकास का सपना दिखा कर अभी तक लगभग करोड़ो रुपए का वहन कर लिया गया हैं। जबकि आज तक न तो नाली निर्माण कराया गया और ना ही अतिक्रमण हटाया गया। ऐसे में आखिर लाखों रुपए किस कार्य में खर्च किया गया। ये अपने आप में बहुत बड़ा सवाल है। अब देखना है कि फिर से जो बाजार में अतिक्रमण हटाने को लेकर चूना लगाया गया है। उस पर कोई कार्यवाही होती है या फिर हर बार की तरह इस बार भी चूना लगाकर छोड़ दिया जाएगा।