एसडीएम के यहां पार्षद द्वारा किया जा चुका है शिकायत, आधा-अधूरा हितग्राहियों को मिला है राशन।
ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली।
सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। नगर परिषद सरई के अमहा टोला एवं नौढ़िया गांव के करीब तीन सैकड़ा हितग्राहियों को पिछले तीन महीने से राशन नही मिला है। कोटेदार से परेशान हितग्राहियों ने राशन दुकान पहुंच अपने गुस्से का इजहार किया है। वही वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद श्यामकली जायसवाल ने विक्रेता को हटाने की मांग की है।
दरअसल अमहा टोला के साथ-साथ नौढ़िया गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि शासकीय उचित मूल्य दुकान अमहा टोला के विक्रेता द्वारा पिछले तीन महीने से राशन नही दिया जा रहा है। जबकि कई राशन कार्डधारियों का अंगूठा भी मशीन में लगावा लिया गया है। हितग्राहियों ने यह भी बताया है कि माह जून एवं जुलाई के साथ-साथ सितम्बर माह का खाद्यान्न नही मिला है। बात करने पर विक्रेता आवंटन न मिलने का रोना रो रहा है। वही नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद श्यामकली जायसवाल ने पिछले पखवाड़ा 06 नवम्बर को उपखण्ड अधिकारी देवसर को पत्र लिखकर खाद्यान्न वितरण के संबंध में अवगत कराते हुये बताया था कि अभी भी सैकड़ों हितग्राहियों को करीब 03 महीने का राशन नही दिया जा रहा है। पार्षद ने शासकीय उचित मूल्य दुकान की विके्रता को हटाये जाने की मांग की है।
साजापानी के राशन दुकान में भी भर्रेशाही:- देवसर विकास खण्ड के शासकीय उचित मूल्य दुकान साजापानी में भी सितम्बर महीने एवं अक्टूबर महीने का अधिकांश हितग्राहियों के खाद्यान्न वितरण विके्र ता के द्वारा नही किया गया है। कई ग्रामीणों का आरोप है कि साजापानी के विके्रता अक्टूबर महीने का राशन वितरण नही किया है। उसने पूर्व में पदस्थ कोटेदार पर सारा आरोप मढ़ कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है। वही ग्रामीणों ने यह भी बताया है कि विके्रता की मनमानी एवं विभागीय अधिकारियों की संलिप्तता के चलते पिछले तीन महीने से खाद्यान्न वितरण में भारी गड़बड़ी की जा रही है। शिकायत होने के बावजूद खाद्य विभाग के प्रमुख व निरीक्षक जांच का कार्रवाई करने से भागते नजर आते हैं। यहां के परेशान कई ग्रामीणों ने इस ओर प्रभारी मंत्री एवं कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराया है।