अपहृता किशोरी की गयी सकुशल बरामद, अपहरण करता ने की थी फिरौती की मांग, अपहरण करता फरार।

डिप्टी व्यूरो रिपोर्ट।

सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। म्योरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत किशोरी के अपहरण का म्योरपुर पुलिस ने किया सनसनीखेज का खुलासा। प्रेमी के साथ भागी थी किशोरी बरामद, प्रेमी फरार। थाना म्योरपुर क्षेत्र के गांव किरबिल के निवासी ने थाना म्योरपुर पर तहरीर दे सूचना किया कि मेरी पुत्री 18 वर्षी 19 नवंबर को शाम 5:00 बजे अज्ञात लोगों द्वारा अपराहन कर फिरौती मांगी गई। अपहरण करता आरोपी ने चेतावनी देते हुए कहा कि फिरौती ना देने व पुलिस को सूचित करेंगे तो हत्या करने कि धमकी दी जा रही है।पुलिस ने परिजनों को अपने स्तर से पता करने के बात कही गई। इस बीच में सभी संभावित स्थानों पर रिश्तेदारों के यहां पता करते रहे। कहीं पता नहीं मिला 23 नवंबर को एक वीडियो भेज कहां गया कि किशोरी उनके कब्जे में है उसकी सलामत चाहते हो तो पैसे का प्रबंध करो साथ ही पुलिस को सूचित न करने की चेतावनी भी दी गई फिरौती की रकम भी स्पष्ट नहीं की गई अगले दिन पुनः इस नंबर पर वीडियो भेज कहां गया कि पुलिस को सूचित न करने की चेतावनी के बाद भी पुलिस को बता दिया गया जिसका परिणाम लड़की की हत्या के रूप में भुगतने को तैयार हो जाओ वीडियो में किशोरी के हाथ पांव बंधे हैं वह रो-रो कर अपने पिता को बता रही है कि वह उसकी हत्या कर देगा।

अपहरण कांड का म्योरपुर पुलिस ने सनसनीखेज का खुलासा करते हुए किशोरी को सकुशल बरामद करते हुए बताया कि किशोरी के मोहल्ले में रहने वाले पंकज नाम का व्यक्ति और किशोरी की एक दूसरे को जानते थे उसी के साथ किशोरी गई थी पंकज फरार है जल्द ही पंकज का गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!