छात्रवृत्ति ऑनलाइन करने की समय सीमा 10 जनवरी की गई

न्यूजलाइन नेटवर्क, मैनपुरी : जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जनपद की समस्त दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओ, महाविद्यालयों के प्राचार्यों, प्रधानाचार्यों, छात्रवृत्ति का कार्य देख रहे नोडल अधिकारियों को सूचित किया है कि शैक्षिक सत्र 2023-24 में छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत मास्टर डाटा बेस तैयार करना, सत्यापन, लॉक करनेें, सम्मिलित होने तथा पूर्व से फीड संस्थाओ के छात्रवृत्ति मास्टर डाटा बेस को अपडेट करने के सम्बन्ध में संशोधित समय-सारिणी निर्गत की गयी है। उन्होने बताया कि दशमोत्तर कक्षाओ हेतु दि. 01 जनवरी 2024 तक प्रदेश में स्थित नवीन शिक्षण संस्थानों द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिए आवेदन करने की कार्यवाही शिक्षा विभाग, विश्वविद्यालय, एफिलियेटिंग ऐजेसी के माध्यम से किया जाना तदोपरान्त अद्योहस्ताक्षरी कार्यालय के अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना, मास्टर डाटा में पूर्व से सम्मिलित संस्थाओं द्वारा पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, पाठ्यक्रम की कुल सीटों की संख्या, सक्षम स्तर से निर्धारित शुल्क, पाठ्यक्रमवार एफिलियेटिंग एजेन्सी, विश्वविद्यालय के नाम आदि सूचनाओं को अंकित, अद्यतन करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करना तथा दि. 10 जनवरी 2024 तक छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाईन आवेदन किया जायोगा। उन्होने बताया कि निर्धारित समयावधि के अन्तर्गत कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, यदि कोई शिक्षण संस्थान मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित, अपडेट होने से वंचित रह जाता है तो उसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व शिक्षण संस्था का होगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!