ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली।
सिंगरौली/मध्य प्रदेश। कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा औचक रूप से मार्कफेड द्वारा संचालित डबल लॉक केंद्र बैढ़न निरीक्षण कर उर्वरक वितरण की व्यवस्था एवं उपलब्धता के संबंध में किसानों से की चर्चा की गई।
कलेक्टर ने किसानों से चर्चा करते हुए बताया कि जिले में डीएपी एवं यूरिया के पर्याप्त उपलब्धता है। उन्होंने किसानों को अवगत कराया कि जिले में 1663 टन डीएपी एवं यूरिया 2844 टन यूरिया विभिन्न मार्कफेड के गोदामों एवं समितियों में उपलब्ध है। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित उपसंचालक कृषि आशीष पाण्डेय को निर्देश दिए कि यदि किसान अधिक संख्या में उर्वरक प्राप्त करने गोदामों पर पहुँचते तो आवश्यकता अनुसार उर्वरक वितरण काउन्टर की संख्या बढ़ाये। निरीक्षण के दौरान सहायक संचालक मनोज सिंह, डॉ. लवकुश सिंह अन्य समेत मौजूद रहे।