दुद्धी – 50 करोड़ की लागत से भाजपा के ट्रिपल इंजन की सरकार पेयजल संकट को करेगी दूर ।

निगम नगरीय के जेई, एई संग चेयरमैन ने किया मुआयना।

संवाददाता राजन जायसवाल की रिर्पोट।

दुद्धी सोनभद्र ।नगर पंचायत अंतर्गत भाजपा के ट्रिपल इंजन की सरकार के दम पर लगभग 35 से 50 हजार की नगर पंचायत दुद्धी की आबादी शुद्ध पेयजल की वर्षों की समस्या का अब स्थायी समाधान लगभग 50 करोड़ रूपये की लागत से जल निगम नगरीय द्वारा पानी की समस्या का स्थायी समाधान जिला मुख्यालय सोनभद्र की तर्ज पर कनहर नदी से नगर पंचायत अंतर्गत निर्माणाधीन पानी टंकियों के सहारे लिफ्टिंग कर पेयजल की समस्या का स्थाई समाधान निकलेगी l

नए व अत्याधुनिक तरीके से पाइपलाइन नगर पंचायत के सभी 11 वार्डों में बिछाई जाएगी  | जिसका सर्वे नगर पंचायत दुद्धी अन्तर्गत में मंगलवार को पहुंचे आशीष कुमार यादव जे ई, राजकुमार पटेल ए ई सोनभद्र एवं नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन साथ में भाजपा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ मंडल दुद्धी संयोजक जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी की उपस्थिति में हुआ l

हर घर स्वच्छ जल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सराहनीय पहल पर जिलाधिकारी सोनभद्र चंद्र विजय के सराहनीय प्रयास से अब दुद्धी नगर पंचायत जनता को भी हर घर स्वच्छ जल मिल सकेगा l प्रबुद्ध जनों की माने तो चुनावी वादा में पेयजल की समस्या का स्थाई समाधान मिल का पत्थर साबित होगा l

Leave a Reply

error: Content is protected !!