ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली
सिंगरौली/मध्य प्रदेश। पुलिस मुख्यालय भोपाल के मंशानुसार जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष कार्यक्रम हम होंगे कामयाब पखवाड़े के अंतर्गत समस्त विद्यालयों, कालेजों में बाल-विवाह निषेध जागरूकता कार्यक्रम एवं उल्लंघन के विषय में कानूनी प्रक्रिया की जानकारी। सहित कई विषयों पर जागरुक किया जा रहा है।
जन-जन तक पंहुचाकर जागरूक करने के लिए एसपी मनीष खत्री के निर्देशानुसार एसडीओपी चितरंगी आशीष जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक गढ़वा अनिल कुमार पटेल के देख-रेख में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुसाही में अध्ययनरत बालक-बालिकाओं को बाल-विवाह एक समाजिक बुराई के साथ-साथ, स्वास्थ्य, शिक्षा, विकास एवं उनके सपनो को साकार करने में बाधक बनने वाली समस्याओं के संबंध में समझाइस देते हुये बाल-विवाह न करने एवं अपने आस-पास नही होने देने के संबंध में शपथ दिलाई गई। साथ ही उपस्थित शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टाफ से अपील की गई की सभी लोग इस पवित्र अभियान को सफल बनाने के लिए अपनी सहभागिता अवश्य निभाएं।
इतना ही नही जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम, महिला संबंधी अपराध, सायबर क्राइम, घरेलू हिंसा, दहज प्रथा, गुड टच-बैड टच के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया तथा समाज में पुलिस का योगदान समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने मे नागरिको का योगदान अन्य के संबंध में बताया गया। बाल विवाह के संबंध में कानूनी प्रावधान के विषय में जानकारी प्रदाय कर बाल विवाह से संबंधित शपथ भी दिलाई गई।